Wednesday, July 9, 2025

खरगे की सभा में NSUI नेताओं ने करा दी छत्तीसगढ़ कांग्रेस की फजीहत

Must Read

रायपुर : राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में कांग्रेस ने आज ‘किसान-जवान-संविधान’ जनसभा का आयोजन किया, जिसमें प्रदेशभर के कार्यकर्ता शामिल हुए. सभा को संबोधित करने के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे NSUI कार्यकर्ताओं से नाराज हुए. उद्बोधन के बीच कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की तो खरगे ने मंच से कहा, चुप बैठो, चुनाव में जोश दिखाना.

एयरपोर्ट पर रोती दिखी हीरोइन, आंसू छिपाते कार की तरफ भागीं, पोस्ट ने फैंस की बढ़ाई चिंता

उत्साहित NSUI कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के उद्बोधन के दौरान भी खलल डाला, जिस पर महंत ने NSUI कार्यकर्ताओं को फटकार लगाई. वहीं सभा के दौरान प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने उठकर कार्यकर्ताओं को हिदायत दी. पीसीसी चीफ दीपक बैज कार्यकर्ताओं को शांत करने की कोशिश करते रहे. पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी सीट छोड़कर कार्यकर्ताओं के पास पहुंचे और उन्हें शांत रहने की समझाइश दी.

मैनपाट में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का आगमन, तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने के उद्देश्य से जिस किसान जवान संविधान सभा का आयोजन किया गया है उसी में कांग्रेस की अंतर्कलह नजर आई. राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे के आगमन पर स्वागत के लिए विधायक देवेंद्र यादव पूर्व विधायक विकास उपाध्याय से माइक छीनते नजर आए.

- Advertisement -
Latest News

तेलीबांधा पुलिस ने युवा कांग्रेस के नेता को किया गिरफ्तार

रायपुर: छत्तीसगढ़ में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में काम दिलाने का झांसा देकर 15 करोड़ की ठगी करने वाले पूर्व सीएम...

More Articles Like This