Thursday, November 13, 2025

ओपी चौधरी का दौरा: जशपुर में योजनाओं की प्रगति पर हुई चर्चा

Must Read

रायपुर/जशपुर। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री एवं जशपुर जिले के प्रभारी मंत्री ओ.पी. चौधरी आज एक दिवसीय प्रवास पर जशपुर पहुंचे। उनके आगमन पर सर्किट हाउस परिसर में पुलिस बल द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया।

रायगढ़ में दिल दहला देने वाली वारदात : पति-पत्नी और 2 बच्चों की हत्या, घर में दफन मिले चारों शव

इस अवसर पर जिले के जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गुलदस्ते और माल्यार्पण कर आत्मीय स्वागत किया। मंत्री चौधरी के दौरे को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

दौरे के दौरान मंत्री ओ.पी. चौधरी ने जिले में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने के साथ-साथ अधिकारियों के साथ बैठक भी की। उन्होंने जनता से संवाद करते हुए शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और उनके क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए।

बताया गया है कि मंत्री चौधरी का यह दौरा जिले के विकास कार्यों की गति बढ़ाने और जन समस्याओं के समाधान की दिशा में अहम माना जा रहा है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This