Sunday, July 13, 2025

सड़क के लिए भूख हड़ताल, जगह-जगह गड्ढे से राहगीर परेशान

Must Read

रायगढ़ : जिले में खरसिया से छाल की ओर जाने वाली सड़क बदहाल स्थिति में है। इसके मरम्मत के लिए कई बार लोगों ने आवाज उठाई लेकिन फिर भी हालात वहीं है। जिसके बाद ओबीसी महासभा के संभाग उपाध्यक्ष चैतूराम साहू 5 दिन से मौन भूख हड़ताल पर बैठ गए।

8 जुलाई से छाल से एडू जाने वाले रास्ते पर तिरपाल लगाकर समाज के सदस्य विरोध जता रहे है। अब चैतूराम की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए 12 जुलाई को प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जल्द रोड बनवाने का आश्वासन दिया है। हड़ताल के 5 वें दिन 12 जुलाई को PWD विभाग छाल के उपअभियंता और तहसीलदार की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने लिखित में आश्वासन दिया कि वर्तमान में छाल से खरसिया रोड निर्माण बारिश की वजह से बंद है।

बारिश तक सड़क मरम्मत गड्ढो का भराव करा दिया जाएगा। बारिश के बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू कर जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा। जिसके बाद उन्होंने जूस पिलाकर चैतूराम साहू का आंदोलन खत्म कराया। ओबीसी महासभा के छाल तहसील अध्यक्ष निर्मल प्रसाद साहू ने बताया कि इस रोड में हर दिन लोगों को समस्याएं झेलनी पड़ती है। बताया जा रहा है इसके पहले महासभा ने 2 जुलाई को कलेक्टर के नाम आवेदन देकर मौन भूख हड़ताल पर जाने की जानकारी दी थी। पर फिर भी कोई काम नहीं हुआ।

- Advertisement -
Latest News

छत्तीसगढ़ में छात्रा ने की आत्महत्या, स्कूल से निकाले जाने के बाद फंदे पर झूलती मिली लाश

रायपुर : छात्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा रायपुरा आरडीए काॅलोनी में रहती थी। बताया...

More Articles Like This