Sunday, November 16, 2025

PM मोदी का ट्रंप को धन्यवाद, भारत-अमेरिका संबंधों को बताया वैश्विक साझेदारी का प्रतीक

Must Read

नई दिल्ली। हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें अपना दोस्त और एक महान प्रधानमंत्री बताया था। ट्रंप के इस बयान पर पीएम मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी है।

ED की बड़ी कार्रवाई : अन्ना भूमि ग्रीन टेक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर के घर छापा, CRPF तैनात

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को धन्यवाद देते हुए कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध सकारात्मक और भविष्य उन्मुख हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा कि वे ट्रंप की भावनाओं और संबंधों के सकारात्मक आकलन की गहराई से सराहना करते हैं और पूरी तरह उसका प्रत्युत्तर देते हैं।

मोदी ने आगे कहा कि भारत और अमेरिका के बीच एक व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है, जो दोनों देशों के मजबूत रिश्तों और सहयोग का प्रतीक है।

- Advertisement -
Latest News

केरल में ‘दिमाग खाने वाले अमीबा’ का कहर, अब तक 61 मामले और 19 मौतें दर्ज

नई दिल्ली। केरल से एक गंभीर स्वास्थ्य संकट की खबर सामने आई है। राज्य में प्राथमिक अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (PAM)...

More Articles Like This