Friday, September 19, 2025

पीएम मोदी का तियानजिन में भव्य स्वागत, चीनी कलाकारों ने प्रस्तुत किया भारतीय शास्त्रीय नृत्य-संगीत

Must Read

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान की यात्रा समाप्त कर चीन के तियानजिन पहुंचे, जहां उनका जोरदार और भव्य स्वागत किया गया। सात साल बाद चीन की धरती पर कदम रखते ही उनके लिए रेड कार्पेट बिछाया गया और पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया गया।

CG News : 3 माह का राशन जिन्हें नहीं मिला, उनके लिए फिर पोर्टल खोलने की तैयारी, ले सकेंगे चावल

एयरपोर्ट पर नृत्य और संगीत के बीच प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत हुआ। इसके बाद तियानजिन के एक होटल में उनके समक्ष विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं।

खास बात यह रही कि ये प्रस्तुतियां चीनी कलाकारों ने दीं, जो लंबे समय से भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य की शिक्षा ले रहे हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय संस्कृति को विश्वभर में मिल रही सराहना पर प्रसन्नता व्यक्त की।

- Advertisement -
Latest News

केरल में ‘दिमाग खाने वाले अमीबा’ का कहर, अब तक 61 मामले और 19 मौतें दर्ज

नई दिल्ली। केरल से एक गंभीर स्वास्थ्य संकट की खबर सामने आई है। राज्य में प्राथमिक अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (PAM)...

More Articles Like This