Tuesday, November 18, 2025

नकली सीमेंट बेचने की सूचना पर पुलिस ने मारी रेड, ट्रेडर्स संचालक गिरफ्तार

Must Read

बालोद : जिले में अल्ट्राटेक कंपनी का मिलावटी सीमेंट बनाकर बेचने का मामला सामने आया है. यहां राखड़ मिलकर अल्ट्राटेक कंपनी का मिलावटी सिमेंट तैयार किया जा रहा था. पुलिस ने जब रेड मारी तो बड़ी मात्रा में फ्लाई एश, अल्ट्राटेक कंपनी का मार्का इस्तेमाल कर पैकिंग किया गया सीमेंट बैंग, सीमेंट में फ्लाई एश मिलाने का मशीन और अल्ट्राटेक कंपनी लिखा हुआ खाली बैग बरामद किया गया.

अल्ट्राटेक कंपनी के फील्ड ऑफिसर विशाल मंडल ने थाने में शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि ग्राम मोहदीपाट थाना अर्जुन्दा में स्थित वैभव ट्रेडर्स के संचालक विजय चन्द्र धाक अपनी फ्लाई एस ब्रिक्स कंपनी में अल्ट्राटेक कंपनी का मार्का लगाकर मिलावटी सिमेंट बनाता और बेचता है. शिकायत पर पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के निर्देश में तत्काल टीम गठित कर छापेमारी की गई.

रेड कार्रवाई में वैभव ट्रेडर्स की दुकान से अल्ट्राटेक कंपनी के 25 सीमेंट बैग जब्त किए गए, जिन्हें कंपनी अधिकारी ने मिलावटी बताया. इसके बाद आरोपी के गांव गब्दी स्थित ईंट फैक्ट्री में भी छापा मारा गया, जहां बड़ी मात्रा में फ्लाई ऐश, सीमेंट में फ्लाई एश मिलाने का मशीन और अल्ट्राटेक कंपनी के खाली बैग बरामद किए गए. इस पूरी कार्रवाई में आरोपी के पास से अल्ट्राटेक कंपनी का मार्का इस्तेमाल कर पैकिंग किया हुआ 584 बैग मिलावटी सीमेंट जब्त किया गया. वहीं सीमेंट मिलावट करने का प्लास्टिक का टब, पाईप, लोहे का एंगल भी बरामद किया गया है. आरोपी विजय चन्द्र धाक पिता खेदुराम धाक के खिलाफ थाना अर्जुन्दा मे अपराध क्रमांक 106/2025 धारा 318(4) बी.एन.एस., 63,65 कापी राइट एक्ट पंजीबद्ध कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया.

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This