Friday, September 19, 2025

बूढ़ा तालाब में नवजात की लाश मिली, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

Must Read

रायपुर: राजधानी के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आज सुबह बूढ़ा तालाब में एक नवजात शिशु की तैरती हुई लाश मिली। जानकारी के अनुसार, तालाब के पास रहने वाले स्थानीय लोगों ने पानी में नवजात को तैरते हुए देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में लाश अपने आप किनारे आ गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की।

कुल्हाड़ी से तोड़कर एटीएम को लूटने की कोशिश, भागने से पहले आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा…

थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। यह आशंका जताई जा रही है कि किसी ने नवजात को जन्म के बाद तालाब में फेंक दिया होगा।

Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने अंतरिक्ष में भारत की उड़ान को किया सलाम, कहा- बच्चों में बढ़ा स्पेस में जाने का जज्बा

फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आसपास के अस्पतालों से भी जानकारी जुटाई जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि बच्चा किसका था और उसे तालाब में किसने फेंका। इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This