Friday, September 19, 2025

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में मारे गए नक्सली 8-8 लाख के इनामी

Must Read

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो माओवादियों को मार गिराया गया है। मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त कर ली गई है, जो दोनों 8-8 लाख रुपये के इनामी थे।

मणिपुर दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, चूड़ाचांदपुर से करेंगे शुरुआत, राहत परियोजनाओं की रखेंगे नींव

पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव की निगरानी में चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के तहत सुरक्षा बलों को बीजापुर के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी। इस जानकारी के आधार पर पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

ऑपरेशन के दौरान, पीपीसीएम कंपनी 02 के प्लाटून नंबर 01 के दो सदस्यों से सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में सुरक्षा बलों ने दोनों नक्सलियों को ढेर कर दिया। मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन में घटनास्थल से एक .303 रायफल, एक 12 बोर की बंदूक, विस्फोटक सामग्री और नक्सल संगठन से संबंधित अन्य सामान भी बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार, मारे गए नक्सली कई बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल थे और उनकी मौत से संगठन को एक बड़ा झटका लगा है। यह घटना सुरक्षा बलों के लगातार और प्रभावी अभियानों का परिणाम है, जिससे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और सुरक्षा स्थापित करने में मदद मिल रही है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This