Friday, September 19, 2025

भारत-अमेरिका के बीच टैरिफ पर हुई लंबी बैठक, ट्रेड डील की दिशा में सकारात्मक संकेत

Must Read

नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर चली अहम बैठक समाप्त हो गई है। यह बैठक करीब 7 घंटे तक चली, जिसमें अमेरिका की ओर से चीफ नेगोशिएटर ब्रेंडन लिंच और भारत की ओर से एडिशनल सेक्रेटरी राजेश अग्रवाल शामिल रहे।

हालांकि यह बैठक आधिकारिक राउंड का हिस्सा नहीं थी, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों पक्षों के बीच हुई बातचीत को ट्रेड डील की दिशा में सकारात्मक प्रगति के रूप में देखा जा रहा है।

CM साय ने दी कैंसर पीड़ितों को उम्मीद की किरण, एरोकॉन 2025 लॉन्च

रिश्तों में आई नरमी

बीते कई महीनों से भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्ते टैरिफ विवादों के चलते तनावपूर्ण रहे हैं। लेकिन हालिया बैठक के बाद संकेत मिल रहे हैं कि दोनों देश टैरिफ से जुड़े मसलों का समाधान खोजने की ओर बढ़ रहे हैं।

सूत्रों का कहना है कि आने वाले हफ्तों में इस मुद्दे पर और भी औपचारिक चर्चाएं हो सकती हैं, जिससे दोनों देशों के बीच नई ट्रेड डील का रास्ता साफ हो सकता है।

- Advertisement -
Latest News

केरल में ‘दिमाग खाने वाले अमीबा’ का कहर, अब तक 61 मामले और 19 मौतें दर्ज

नई दिल्ली। केरल से एक गंभीर स्वास्थ्य संकट की खबर सामने आई है। राज्य में प्राथमिक अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (PAM)...

More Articles Like This