Friday, November 14, 2025

भारत पर दबाव: अमेरिकी कॉमर्स सेक्रेटरी बोले- मक्का नहीं खरीदा तो होगी परेशानी

Must Read

नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच मंगलवार को होने वाली ट्रेड डील चर्चा से पहले ही माहौल गरमा गया है। अमेरिका की तरफ से भारत पर लगातार दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में अमेरिकी कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लुटनिक ने सख्त लहजे में कहा कि यदि भारत अमेरिका में उगाए जाने वाले मक्के को खरीदने से इनकार करता है, तो उसके लिए परेशानी खड़ी हो सकती है।

दो बाइकों की टक्कर, तीन ग्रामीण गंभीर घायल; BSF जवानों ने दिखाई मानवता

जानकारी के अनुसार, अमेरिका और चीन के बीच जारी तनाव ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है। चीन ने अमेरिकी फसलों के ऑर्डर में भारी कमी कर दी है। नतीजतन, अमेरिकी किसान गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि पिछले 5 सालों में किसानों द्वारा दिवालियापन दाखिल करने का आंकड़ा अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।

विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका चाहता है कि भारत उसकी कृषि उपज के लिए बड़ा बाजार बने। वहीं भारत अपनी ट्रेड पॉलिसी और घरेलू कृषि बाजार को देखते हुए इस पर सावधानीपूर्वक निर्णय लेना चाहता है। अब निगाहें मंगलवार को होने वाली डील मीटिंग पर टिकी हैं, जहां दोनों देशों के बीच इस मुद्दे पर अहम चर्चा होगी।

- Advertisement -
Latest News

केरल में ‘दिमाग खाने वाले अमीबा’ का कहर, अब तक 61 मामले और 19 मौतें दर्ज

नई दिल्ली। केरल से एक गंभीर स्वास्थ्य संकट की खबर सामने आई है। राज्य में प्राथमिक अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (PAM)...

More Articles Like This