Thursday, July 10, 2025

छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर फिर उठे सवाल, CGMSC ने सर्जिकल ग्लव्स के उपयोग पर लगाई रोक

Must Read

रायपुर : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। लगातार दवाओं और मेडिकल उपकरणों के सैंपल फेल होने के कारण अब इनकी उपयोगिता और वितरण पर रोक लगाने की नौबत आ गई है। ताजा मामला सर्जिकल ग्लव्स से जुड़ा है, जिनके उपयोग और वितरण पर छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) ने रोक लगाने का आदेश जारी किया है।

CGMSC द्वारा प्रदेश के सभी हॉस्पिटल अधीक्षकों और खंड चिकित्सा अधिकारियों को पत्र जारी कर यह निर्देश दिया गया है कि Surgical Rubber Gloves, Sterile ISI mark Size 7 (Drug Code- C61, Batch No. AM230607G) और Size 6½ (Drug Code- C58, Batch No. AM240703G) के उपयोग और वितरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए।

लगातार फेल हो रहे सैंपल, बढ़ी चिंता
सूत्रों के मुताबिक, हाल के दिनों में लगातार दवाओं और मेडिकल उपकरणों के सैंपल फेल पाए जा रहे हैं, जिससे उनकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पहले भी कुछ मेडिकल उपकरणों पर रोक लगाई जा चुकी है, जिससे प्रदेश की स्वास्थ्य प्रणाली की विश्वसनीयता प्रभावित हो रही है।
- Advertisement -
Latest News

अघोर गुरुपीठ में CM विष्णुदेव साय ने गुरु दर्शन किए

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रायगढ़ प्रवास के दौरान ग्राम बनोरा स्थित...

More Articles Like This