Wednesday, July 2, 2025

Raigarh: 10 जून को हुई महिला की हत्या का खुलासा, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Must Read

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 10 जून को महिला की उसके ही घर में संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गलत नियत से घुसे आरोपियों को देखकर महिला के शोर मचाने के बाद आरोपियों ने महिला के ही साड़ी से गला दबाकर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया था।

पहले ही मैच में मनमानी पर उतारू हुए कप्तान शुभमन गिल, इस खिलाड़ी को नहीं दिया भाव, देखता ही रह गया

मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बांधापाली बादीपारा निवासी श्रीमति रमिला कंवर (30 वर्ष) का शव उसके कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिला था। मृतिका की साड़ी का एक छोर उसके गले में गांठ के रूप में बंधा था, जिससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। इस मामले की सूचना मिलते ही छाल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव व घटनास्थल का निरीक्षण किया। शॉट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि गला घोंटने से दम घुटने के कारण महिला की मौत हुई है। जिससे पुलिस अज्ञात के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की।

ईरान किसके श्राप से हो रहा वीरान?… क्या तेहरान के पापों का इस मृत लड़की की आत्मा कर रही हिसाब?

अनिमिष से होती थी महिला की बातचीत
पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतका रमिला कंवर का गांव के ही रहने वाले ड्राइवर अनिमिष वैष्णव उर्फ सूरज उर्फ बिट्दु से बातचीत होती थी, जो घटना के बाद से फरार था। पुलिस को मिले एक संदिग्ध नंबर के लोकेशन पर टीम रायपुर रवाना हुई और संदेही अनिमिष वैष्णव को रायपुर में पकड़ा गया जिसने पूछताछ में गांव के ही बुधवाराम सिदार के साथ 10 जून की रात महिला की साड़ी से गला घोंटकर हत्या करने की बात कबूल की। पुलिस ने बुधवाराम को भी तुरंत गिरफ्तार कर लिया।

दोनों ने मिलकर गला घोंटकर की हत्या 
दोनों आरोपियों ने बताया कि घटना वाले दिन शाम को साथ खाये-पीये तब अनिमिष वैष्णव ने बुधवाराम को महिला के घर जाने की जानकारी दी थी, अनिमिष वैष्णव पहले महिला के घर पहुंचा थोड़ी देर बाद बुधवाराम भी आ गया। दोनों को देखकर महिला डर गई और उनके गलत नीयत को भांप कर शोर मचाने की कोशिश की, जिस पर पहले उसका मुंह दबाया गया और फिर महिला के किसी को घटना बता देने के भय से दोनों ने मिलकर महिला का उसी के साड़ी से गला घोंटकर हत्या कर दिये फिर फरार हो गये।

- Advertisement -
Latest News

CM विष्णुदेव साय से केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने की मुलाकात

रायपुर: सीएम विष्णु देव साय से आज मंत्रालय महानदी भवन में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले...

More Articles Like This