Saturday, July 19, 2025

Raigarh: कोयले से भरा हुआ ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलटा, केबिन में फंसकर चालक की मौत

Must Read

रायगढ़ : तमनार थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर कोयले से भरा हुआ एक ट्रेलर पलट गया। इस दौरान केबिन में फंसकर चालक की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई।

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार दोपहर तकरीबन दो बजे के आसपास संतोष पड़ोसी राज्य ओडिशा से ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एआर 9755 में कोयला लेकर आ रहा था। धौराभांठा-हमीरपुर के पास स्थित लमडांड गांव के पहुंचा ही था, तभी चालक अपने वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। ट्रेलर सड़क किनारे ही पलट गई। इस घटना में चालक केबिन में फंस गया। मौके पर मौजूद दूसरे ड्राइवरों ने खींचकर बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

चालक संतोष यूपी के जनपद सोनभद्र के तरंनवा क्षेत्र अंतर्गत गांव तरवा रहन वाला था। सड़क हादसे में ट्रेलर की मौत की सूचना मिलते ही तमनार पुलिस घटना स्थल पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए तमनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

- Advertisement -
Latest News

चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर फूटा युवा कांग्रेस का गुस्सा, ED का पुतला दहन कर दी चेतावनी…

दुर्ग : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में युवा कांग्रेस ने भिलाई में...

More Articles Like This