Sunday, March 23, 2025

रायपुर : वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री 01 एवं 02 मार्च को रायपुर एवं कोरबा जिले में आयोजित विभिन्न कायक्रमों में होगे शामिल

Must Read

प्रदेश के वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन 01 और 02 मार्च को रायपुर एवं कोरबा जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्री श्री देवांगन 01 मार्च को सुबह 10:45 बजे शंकर नगर स्थित निवास से प्रस्थान कर सुबह 11:00 बजे नवा रायपुर अटल नगर स्थित हॉटल मेयफेयर लेक रिसार्ट में उद्योग विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ इंडस्ट्रीज डॉयलोग कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात् मंत्री श्री देवांगन शंकर नगर स्थित निवास पहुंचेगे और दोपहर 12:30 बजे ग्राम चारपारा-कोहड़िया जिला कोरबा के लिए रवाना होकर अपरान्ह 3:30 बजे चारपारा-कोहड़िया पहुचेंगे।
केबिनेट मंत्री श्री देवांगन शनिवार 02 मार्च को सुबह 10:00 बजे चारपारा-कोहड़िया से रवाना होकर 11 बजे पाली जिला कोरबा आगमन एवं नगर पंचायत अध्यक्ष पाली एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। तत्पश्चात् वे दोपहर 1:00 बजे नगर पंचायत छुरी में अध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होंगे। केबिनेट मंत्री श्री देवांगन अपरान्ह 3:00 बांकीमोंगरा एवं शाम 4:00 बजे दीपका में आयोजित नगर पालिका अध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे। उद्योग मंत्री श्री देवांगन शाम 5:00 बजे दीपका से रवाना होकर रात्रि 8:00 बजे शंकर नगर रायपुर लौटेंगे।

Latest News

जेपीएल तमनार में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन विविध रंगों से सराबोर कर्मचारी, गले मिलकर किये अपने खुशियों का इजहार

रायगढ़। जिंदल पावर लिमिटेड तमनार के आवासीय कालोनी सावित्रीनगर में रंगो का महापर्व होली पारम्परिक एवं हर्षोल्लास के साथ...

More Articles Like This