रायपुर: नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे का कहना है कि इजरायल की हालिया यात्रा उनके लिए एक अविस्मरणीय और महत्वपूर्ण अनुभव रहा है .यह एक ऐसा सफर था, जो सिर्फ भौगोलिक दूरी तय करने तक सीमित नहीं था, बल्कि इसने मुझे तकनीकी उन्नति, मानवीय लचीलेपन और सांस्कृतिक समृद्धि के कई पहलुओं से रूबरू कराया। महापौर मीनल चौबे ने कहा है कि इजरायल यात्रा एक साहसिक निर्णय था, खासकर मौजूदा युद्ध के माहौल को देखते हुए। लेकिन इसने मुझे सीधे ज़मीन पर वास्तविक स्थिति को समझने का मौका दिया। इजरायल की तकनीकी श्रेष्ठता, विशेषकर उनके म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन और मुनि एक्सपो में प्रदर्शित उच्च तकनीकी मशीनों को देखकर मैं चकित थी .यह दर्शाता है कि कैसे नवाचार को शहरी जीवन और सुरक्षा में एकीकृत किया जा सकता है।इस दौरान इज़रायल के माननीय प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने को भी मिला.विदेश मंत्री,इज़रायल में अमेरिकी राजदूत और स्थानीय सरकार ने आपातकालीन प्रक्रिया और सामुदायिक विकास में अपने अनुभवों को साझा किया.यह जानकर ख़ुशी हुई कि कैसे वे युद्ध के माहौल में भी नागरिकों के जीवन को सामान्य बनाये रखने का प्रयास कर रहे हैं।
मै इस अविस्मरणीय यात्रा के लिए भारत गणराज्य के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक धन्यवाद करती हूँ, जिनके दूरदर्शी नेतृत्व में ऐसे अंतरराष्ट्रीय अवसरों का मार्गप्रशस्त होता है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अरुण साव का मैं विशेष रूप से आभार व्यक्त करती हूँ, जिनके सहयोग से यह यात्रा संभव हो पाई.यह यात्रा केवल एक दौरा नहीं था बल्कि ज्ञान और अनुभव का एक ऐसा भंडार है जो जीवन भर मेरे साथ रहेगा। यात्रा के लिए चयन रायपुर महापौर का हुआ था.शहर की जनता का विशेष धन्यवाद जिनके कारण मुझे छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व और भारतीयता का गौरव प्राप्त हुआ. चुनौतियाँ बहुत हैं पर इच्छाशक्ति भी दृढ़ है.आप का विश्वास मेरी ताकत है. सोमवार से पुनः जनता के लिए उपलब्ध रहूँगी।