Tuesday, July 1, 2025

Ravivar Ke Upay: रविवार के दिन जरूर करने चाहिए ये उपाय, सूर्य देव प्रसन्न हो भर देंगे खुशियों से झोली

Must Read

Ravivar Ke Upay: हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है। ऐसे ही रविवार का दिन भगवान सूर्य को समर्पित है। इस दिन सूर्य देव की उपासना करना बेहद शुभदायी माना गया है, तो ऐसे में रविवार के दिन भगवान सूर्य को जल जरूर अर्पित करें। इसके साथ ही जीवन में चल रही परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए रविवार का दिन बेहद शुभ माना गया है।

CG – खनिज माफियाओं का आतंक… कानून को ठेंगा दिखाकर युवक को बीच चौराहे पर पीटा

कहा जाता है कि अगर आपकी कुंडली में सूर्य शुभ स्थिति में नहीं हैं तो आपकी मेहनत व्यर्थ रहती है और आप सफल नहीं हो पाते। ऐसे में सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए और कुंडली में उनकी स्थिति को मजबूत करने के लिए रविवार के दिन कुछ उपाय जरूर करने चाहिए। रविवार के दिन नीचे बताए गए कुछ उपाय करने से सूर्य देव की विशेष कृपा बनी रहती है।

छत्तीसगढ़ – भीषण गर्मी के चलते स्कूलों के समय में बदलाव, नई टाइम टेबल जारी

रविवार के दिन किए जाने वाले उपाय

  • रविवार के दिन प्रात: उगते सूर्य को अर्घ्य दें और इस दौरान ‘ॐ सूर्याय नमः, ॐ वासुदेवाय नमः और ॐ आदित्य नमः’ मंत्रों का भी उच्चारण करते रहें। इससे सूर्य देव प्रसन्न होंगे और आपकी परेशानी दूर करेंगे।
  • रविवार के दिन लाल चंदन का तिलक लगाकर ही घर से बाहर निकलें। ऐसे करने से अगर आप कोई कार्य करने जा रहे हैं तो वह अवश्य पूर्ण होती है। साथ ही अगर रविवार के दिन लाल वस्त्र धारण करें तो ज्यादा शुभ रहता है।
  • रविवार के शाम घर के मुख्य गेट या दरवाजे पर घी का दिया अवश्य जलाएं। इससे सूर्य देव और मां लक्ष्मी दोनों प्रसन्न होते हैं और आपकी धन संबंधी समस्या दूर होती है।
  • यदि आपकी कोई कामना है तो उसे रविवार के दिन बरगद के पत्ते पर लिखें और नदी में बहा दें। इससे आपकी वह मनोकामना जरूर पूर्ण होती है।
  • इसके अलावा, अगर आप सूर्य देव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो इस दिन आप गुड़, दूध, चावल और कपड़े का दान कर सकते हैं।
- Advertisement -
Latest News

Mangalwar Upay: मंगलवार को पूजा के दौरान इन मंत्रों का करें जाप, बजरंग बली दूर कर देंगे सभी कष्ट

मंगलवार का दिन पवनपुत्र हनुमान को समर्पित किया गया है। इस दिन बजरंग बली का सुमिरन करने मात्र से...

More Articles Like This