Friday, September 19, 2025

रायपुर में सड़क हादसा: तेज रफ़्तार कार ने राहगीर को मारी ठोकर, बैजनाथपारा में मचाई तबाही

Must Read

रायपुर:  राजधानी रायपुर में तेज रफ्तार और लापरवाही का एक और भयावह मामला सामने आया है। मंगलवार रात बैजनाथपारा इलाके में एक बेकाबू तेज रफ्तार कार ने पहले एक राहगीर को जोरदार टक्कर मारी और फिर अनियंत्रित होकर एक दुकान में जा घुसी। इस हादसे में राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।

‘डॉक्टर’ बना एंबुलेंस ड्राइवर, मरीज को टांके लगाए, स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर सवाल

क्या है पूरा मामला?

घटना बैजनाथपारा की मुख्य सड़क की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क पर जा रहे एक राहगीर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि राहगीर कई फीट दूर जाकर गिरा। इसके बाद भी ड्राइवर ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और कार सड़क के किनारे बनी एक हार्डवेयर की दुकान में जा घुसी। गनीमत रही कि हादसे के वक्त दुकान बंद थी, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था।

घायल की हालत गंभीर, ड्राइवर मौके से फरार

हादसे में घायल हुए राहगीर को तुरंत एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत गंभीर है और उसे तुरंत इलाज की जरूरत है। बताया जा रहा है कि पीड़ित के सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं।

पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और ड्राइवर की तलाश में जुट गई है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि कार मालिक कोई और है, और यह पता लगाया जा रहा है कि घटना के वक्त कार कौन चला रहा था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि ड्राइवर की पहचान हो सके।

यह घटना राजधानी की सड़कों पर बढ़ती लापरवाही और तेज रफ्तार गाड़ियों के कहर को दर्शाती है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानी से गाड़ी चलाएं और सुरक्षा नियमों का पालन करें।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This