Friday, September 19, 2025

बड़ा हादसा टला: जिस रास्ते से गुजरने वाले थे सचिन पायलट, वहां गिरा पेड़

Must Read

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी चुनावों की सरगर्मियों के बीच कांग्रेस ने अपने सियासी अभियान को धार देते हुए “वोट चोर गद्दी छोड़” यात्रा की शुरुआत की है। इस यात्रा का नेतृत्व छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी और वरिष्ठ नेता सचिन पायलट कर रहे हैं। बुधवार सुबह यह यात्रा बिलासपुर पहुंची, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, 610 ड्राइवरों पर गिरी गाज

यह यात्रा 16 सितंबर को रायगढ़ से शुरू हुई थी और अब तक कोरबा, कटघोरा, पाली, बेलतरा और रतनपुर जैसे प्रमुख क्षेत्रों से होकर गुजर चुकी है। यात्रा के दौरान पायलट और कांग्रेस के अन्य नेताओं ने जनसभाएं कर सरकार पर निशाना साधा और वोटों की चोरी और जनादेश के अपमान का आरोप लगाते हुए भाजपा सरकार से इस्तीफे की मांग की।

बिलासपुर पहुंचने पर सचिन पायलट ने कहा,

यात्रा में स्थानीय कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आम लोग शामिल हुए। जगह-जगह पदयात्रा के दौरान लोगों से संवाद कर कांग्रेस नेताओं ने अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह यात्रा आगामी विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस के जनसंपर्क और जनजागरण अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य भाजपा सरकार के खिलाफ माहौल तैयार करना है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This