Friday, September 19, 2025

स्मार्ट मीटर बना सिरदर्द, भारी बिल से परेशान युवक ने किया प्रदर्शन

Must Read

इंदौर: शहर में लगाए जा रहे स्मार्ट बिजली मीटरों से आ रहे बेतहाशा बिलों से परेशान होकर एक युवक ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सामने अनोखा प्रदर्शन किया। युवक अपने साथ एक स्मार्ट मीटर लेकर आया और उसने भारी-भरकम बिलों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस प्रदर्शन ने शहर में स्मार्ट मीटरों को लेकर बढ़ रही नाराजगी को एक बार फिर उजागर कर दिया है।

‘डॉक्टर’ बना एंबुलेंस ड्राइवर, मरीज को टांके लगाए, स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर सवाल

क्या है मामला?

शहर के जूनी इंदौर क्षेत्र में रहने वाले विनोद शर्मा ने बताया कि उनके घर में हाल ही में स्मार्ट मीटर लगाया गया था। इसके बाद से ही उनके बिजली के बिल में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। जहां पहले उनका बिल ₹1000 से ₹1200 के बीच आता था, वहीं स्मार्ट मीटर लगने के बाद यह बिल बढ़कर ₹3500 से ₹4000 तक पहुंच गया। उन्होंने बताया कि उन्होंने बिजली कंपनी के कार्यालय में कई बार शिकायत की, लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ।

परेशान होकर विनोद ने कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने का फैसला किया। वह अपने साथ बिजली का स्मार्ट मीटर और पिछले महीनों के बिल लेकर पहुंचे। उन्होंने कहा, “स्मार्ट मीटर का मतलब तो था कि बिजली की खपत कम हो और बिल सही आए, लेकिन यहां तो उल्टा हो रहा है। ये मीटर पूरी तरह से गड़बड़ हैं और जनता को लूटने का जरिया बन गए हैं।”

प्रशासन पर सवाल

विनोद ने यह भी आरोप लगाया कि बिजली कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी इस मामले में कोई मदद नहीं कर रहे हैं और शिकायतों को नजरअंदाज कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करे और सभी स्मार्ट मीटरों की जांच करवाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

इस प्रदर्शन के बाद कुछ स्थानीय मीडियाकर्मी और अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए और उन्होंने भी स्मार्ट मीटरों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों में भारी असंतोष है, और प्रशासन को इस समस्या को गंभीरता से लेना होगा।

- Advertisement -
Latest News

केरल में ‘दिमाग खाने वाले अमीबा’ का कहर, अब तक 61 मामले और 19 मौतें दर्ज

नई दिल्ली। केरल से एक गंभीर स्वास्थ्य संकट की खबर सामने आई है। राज्य में प्राथमिक अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (PAM)...

More Articles Like This