Wednesday, July 2, 2025

Somwar Ke Upay: धन, विपदा या फिर विवाह संबंधी परेशानी से जूझ रहे हैं तो अपनाएं ये आसान उपाय, भोलेनाथ पूर्ण करेंगे हर काम

Must Read

हिंदू धर्म में हर तिथि या दिन किसी न किसी देवी या देव को समर्पित है। जैसे सोमवार का दिन देवों के देव महादेव के समर्पित माना गया है। इस दिन मां पार्वती और भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। साथ ही व्रत आदि रखे जाते हैं। कहा जाता है कि सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है। ज्योतिष शास्त्र में भी भगवान शिव की कृपा पाने के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाने पर जातकों के सभी दुख दूर हो जाते हैं।

नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत पर CM साय ने बच्चों को दिया संदेश, लिखा- आप केवल मन लगाकर पढ़िये, बाकी की चिंता मुझ पर छोड़ दीजिये…

सोमवार के उपाय

  • कहा जाता है कि सबसे जल्दी भगवान शिव प्रसन्न होते हैं वे एक लोटा जल से भी खुश हो जाते हैं और भक्तों को आशीष देते हैं। इस कारण सोमवार के दिन पूजा के समय गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक करें।
  • अगर आपका जीवन दुख और संकटों से घिरा हुआ है, तो सोमवार के दिन शिव रक्षा स्तोत्र का पाठ करें। इस स्तोत्र के पाठ से सभी संकट दूर हो जाएंगे। साथ ही जीवन में खुशियां लौटेगीं।

CG हादसा ब्रेकिंग: नशे में धुत कार चालक की टक्कर से 3 युवकों की मौत, घायल युवती ने अस्पताल में तोड़ा दम

  •  अगर मनचाहा साथी पाना चाहते हैं तो सोमवार के दिन विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा करें। इस समय भगवान शिव को सफेद चंदन, बेलपत्र, काला तिल, धतूरा, भांग और सफेद फूल जरूर अर्पित करें। इससे भगवान आपकी मनोकामना पूर्ण करते हैं।
  • अगर आप शारीरिक या मानसिक कष्ट झेल रहे हैं तो सोमवार के दिन गंगाजल में काला तिल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें। साथ ही महामृत्युंजय का पाठ करें।
  • अगर धन संबंधी परेशानी हैं तो सोमवार के दिन गन्ने का रस भगवान शिव को चढ़ाएं। इससे आर्थिक तंगी दूर होगी और सुख-सौभाग्य लौटेंगे।
  • अगर समाज में मान-प्रतिष्ठा बढ़ाना चाहते हैं तो सोमवार के दिन एक मुट्ठी चावल और थोड़ी-सी मिश्री एक कपड़े में बांधकर मंदिर में दान करें।
  • अगर व्यापार में लाभ नहीं हो रहा या बढ़ोतरी नहीं हो रही तो आपको अपना काम शुरू करने से पहले अपने 2 सफेदफूल रखना चाहिए और फिर काम बन जाने के बाद नदी में प्रवाहित कर दें।
- Advertisement -
Latest News

Mangalwar Upay: मंगलवार को पूजा के दौरान इन मंत्रों का करें जाप, बजरंग बली दूर कर देंगे सभी कष्ट

मंगलवार का दिन पवनपुत्र हनुमान को समर्पित किया गया है। इस दिन बजरंग बली का सुमिरन करने मात्र से...

More Articles Like This