Tuesday, July 1, 2025

आईसीसी रैंकिंग में साउथ अफ्रीका ने मारी छलांग, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने का मिला फायदा

Must Read

ICC Test Rankings: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का तीसरा चक्र समाप्त हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया को हराकर साउथ अफ्रीका ने इस बार खिताब पर कब्जा किया है। लंबे समय बाद साउथ अफ्रीका ने किसी आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम किया है। इस बीच साउथ अफ्रीकी टीम को आईसीसी रैंकिंग में भी फायदा मिला है। टीम ने इसमें छलांग मारने में कामयाबी हासिल की है।

कूड़े के ढेर में मिली बच्ची, सुपरस्टार ने दिया अपना नाम, बड़ी होकर हॉलीवुड एक्टर के प्यार में हुई दीवानी, अब लाइफ में हुई नई एंट्री

ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर

आईसीसी की ओर से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होने के बाद नई रैंकिंग जारी कर दी गई है। भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम इसका फाइनल हार गई हो, लेकिन इसके बाद भी टीम टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर ही बनी हुई है। टीम की रेटिंग इस वक्त भी 123 की है। इस बीच साउथ अफ्रीका ने फाइनल तो जीता ही इसके साथ ही रैंकिंग में भी एक स्थान की छलांग मारी है। यानी टीम अब तीसरे नंबर से उठकर सीधे नंबर दो पर पहुंच गई है।

इजरायल ने तेहरान पर किया बड़ा हमला, खामेनेई के करीबी और ईरान के आर्मी चीफ अली शादमानी को किया ढेर

साउथ अफ्रीका को फाइनल जीतकर मिला दोहरा फायदा

आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में साउथ अफ्रीका की रेटिंग 114 की हो गई है। हालांकि पहले और दूसरे नंबर की टीम के बीच फासला अभी भी काफी बना हुआ है। इस बीच इंग्लैंड की टीम जो इससे पहले तक दूसरे नंबर पर थी, वो अब तीसरे नंबर पर चली गई है। साउथ अफ्रीका की जीत से इंग्लैंड को एक स्थान का नुकसान हुआ है। इंग्लैंड की रेटिंग इस वक्त 113 की चल रही है। हालांकि दूसरे और तीसरे नंबर की टीम के बीच अंतर केवल एक ही रेटिंग प्वाइंट का है।

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर चार पर

इस बीच टीम इंडिया की रैंकिंग और रेटिंग में कोई असर नहीं पड़ा है। टीम अभी भी नंबर चार पर है और उसकी रेटिंग 105 की है। अब 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है। इस सीरीज के हर मैच के बाद इन दोनों टीमों की रेटिंग में असर पड़ेगा। जहां एक ओर इंग्लैंड के पास फिर से नंबर दो पर पहुंचने का मौका है, वहीं टीम इंडिया जरूर चाहेगी कि वो पहला मैच जीतकर अपनी रेटिंग में सुधार करे। अगर सीरीज का नतीजा भारत के पक्ष में जाता है तो उससे काफी फायदा होगा, वहीं इंग्लैंड को नुकसान उठाना पड़ सकता है।

- Advertisement -
Latest News

धमाकेदार T20 लीग में शामिल हुईं 2 नई टीमें, इस दिन ऑक्शन में मचेगी IPL सितारों की धूम

DPL 2025: T20 क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता का असर अब दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में भी देखने को मिल रहा...

More Articles Like This