dark_mode
आज कर्मचारी अधिकारी धरना प्रदर्शन रैली निकालकर  मुख्यमंत्री के नाम  देंगे ज्ञापन

आज कर्मचारी अधिकारी धरना प्रदर्शन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम देंगे ज्ञापन

रायगढ़ छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ़ के संयोजक शेख कलीमुल्लाह सचिव अनिल यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन प्रांतीय निकाय रायपुर के आह्वान पर आज जिला मुख्यालय के सभी कर्मचारी अधिकारी मिनी स्टेडियम में एवं रायगढ़ जिले के तहसील मुख्यालय के सभी कर्मचारी अधिकारी तहसील मुख्यालय में एकत्र होकर केंद्र के समान 34% महंगाई भत्ता एवं केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर, रैली निकालकर श्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम कलेक्टर, अनु विभागीय राजस्व अधिकारी , तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौपेगे . रायगढ़ जिला मुख्यालय के कर्मचारी अधिकारी रायगढ़ मिनी स्टेडियम में 11:00 बजे एकत्र होंगे तथा धरना प्रदर्शन करने के बाद कलेक्ट्रेट गेट तक महारैली निकालेंगे एवं कलेक्टर रायगढ़ को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौपेगे. उल्लेखनीय है कि 29 जून के हड़ताल के लिए काफी दिनों से तैयारी की जा रही है

 

 

 

 

 

 

 

 

प्रांतीय निकाय के द्वारा सभी प्रांत अध्यक्षों को विभिन्न जिलों की जिम्मेदारी दी गई तथा समीक्षा बैठक आयोजित की गई इसी प्रकार जिला फेडरेशन के द्वारा सभी तहसील शाखाओं में जिला अध्यक्षों को भेज कर महारैली की समीक्षा करवाई गई है. महारैली को सिर्फ छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन से संबद्ध कर्मचारियों का ही समर्थन नहीं मिल रहा है बल्कि अन्य संगठन जो फेडरेशन से संबद्ध नहीं है वे भी छत्तीसगढ़ शासन के अन्यायपूर्ण व्यवहार से त्रस्त होकर 34% महंगाई भत्ता एवं साथ में वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता के लिए छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की मांग का समर्थन करते हुए अवकाश पर रहेंगे तथा महारैली में भी शिरकत करेंगे. रायगढ़ जिला फेडरेशन के पदाधिकारी गण पिछले कई दिनों से सभी कार्यालयों में जा रहे हैं तथा अवकाश फार्म भरा रहे हैं . कर्मचारी नेताओं ने बताया कि हड़ताल को लेकर के कर्मचारियों अधिकारियों में काफी उत्साह है और वे सभी महारैली में शिरकत कर अपने साथ हो रहे अन्याय के विरुद्ध आवाज बुलंद करेंगे. छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ़ से संबद्ध सभी मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठन एवं सभी गैर मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठन के अध्यक्षों ने 29 तारीख को अवकाश लेकर महारैली को सफल बनाने की अपील की है

comment / reply_from

Share on

related_post