
एमएमयू से लगाया गया डेंगू के लिए विशेष स्वास्थय शिविर
रायगढ़। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) के माध्यम से वार्डों में विशेष डेंगू जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर में आने वाले मरीजों को डेंगू लक्षण सहित बचाव संबंधित सावधानियों की जानकारी दी गई। इस दौरान बुखार या डेंगू के लक्षण वाले 426 मरीजों की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाइयां दी गई।
गुरूवार को मोबाइल मेडिकल यूनिट की पांच गाडियां लाल टंकी, बीड़ पारा (गांजा चौक), गौशाला पारा, बैकुंठपुर, दरोगा पारा (सत्ती गुड़ी चौक), मिट्ठू मुड़ा, झोपडी पारा, जूट मिल (दुर्गा चौक), ढीमरापुर चौक, राजीव नगर, चक्रधर नगर चौक, बोईरदादर चौक (शारदा युवा मंच) रायगढ़ में एम एम यू के माध्यम से डेंगू के लिए विशेष शिविर आयोजित हुआ। इसमें एमएमयू में उपस्थित डाक्टरों ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण व जरूरी जांच किए। इस दौरान एमएमयू में आने वाले सभी मरीजों को एमएमयू स्टाफ द्वारा डेंगू के लक्षण और उससे बचने संबंधित सावधानियों की जानकारी दी गई। पांचों मोबाइल यूनिट से आत 426 मरीजों को निःशुल्क ब्लड यूरीन जांच, इलाज और दवाइयों की सुविधा मिली। इसी तरह बुखार, सिर व हाथ-पैर दर्द के 166 मरीजों की डेंगू किट से जांच की गई। सभी मरीजों को जरूरी दवाइयां देकर डेंगू से बचाव संबंधित पूर्ण सावधानी बरतने की सलाह दी गई। इस दौरान एम.एम.यू स्टाफ ए.एन.एम तथा लैब टेक्नीशियन द्वारा डेंगू के लक्षण वाले मरीजों को एलाइजर टेस्ट करवाने की सलाह दी। इन मरीजों एमएमयू में उपस्थित डाक्टरों की सलाह से डेंगू से संबंधित दवा निःशुल्क प्रदान किया गया। इस दौरान एमएमयू स्टाफ द्वारा मरीजों के पंजीयन करने के साथ डेंगू संबंधी लक्षण, बचाओ एवम् उपचार से संबंधित पॉमप्लेट्स भी बांटे गए और लाउडस्पीकर के माध्यम से डेंगू के लक्षण और बचाव संबंधित बातों की जानकारी दी गई। गौरतलब हो कि अब तक एमएमयू के माध्यम से शहर के 2 लाख 40 हजार लोगों को निःशुल्क ब्लड यूरीन की जांच सहित बीमारियों से संबंधित निःशुल्क दवाइयों की सुविधा मिली है। इसी तरह दाई दीदी क्लीनिक एमएमयू से महिलाओं से संबंधित बीमारी से ग्रसित 2400 से ज्यादा मरीजों का इलाज किया गया है। शहर के विभिन्न वार्डों हर रोज चार एमएमयू से निशुल्क इलाज सुविधा दी जा रही है। इसी तरह विभिन्न वार्डों स्कूल, कालेजों, कालोनियों व संस्थाओं में कैंप लगाकर दाई दीदी एमएमयू से महिला मरीजों का इलाज किया जा रहा है।