
ओपी का सवाल गांधी परिवार के दबाव में है भूपेश बघेल
रायगढ़ :- राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा न्यायपालिका को सरकार के दबाव में बताए जाने के बयान को भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने गैर जिम्मेदाराना एवम अपरिपक्व बताया l मुख्यमंत्री भूपेश के इस बयान पर भाजपा नेता ओपी चौधरी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा मुख्यमंत्री के संवैधानिक पद की गरिमा होती है l गांधी परिवार से जुड़े व्यक्ति को सजा मिलते ही न्यायपालिका को दबाव में बताया जाना कही न कही भूपेश बघेल पर गांधी परिवार के दबाव को इंगित करता है l
न्याय पालिका के निर्णय को दबाव में बताए जाने पर लोकतंत्र की बुनियाद कमजोर होगी l न्यायालय का निर्णय अगर गांधी परिवार के पक्ष में फैसला दे तो न्यायालय का निर्णय सही है और अगर फैसला पक्ष में न आये तो न्यायपालिका सरकार के दबाव में है ? चुनाव में जीत हासिल हो जाए तो ईवीएम सही यदि चुनाव हार गए तो इसी ईवीएम में गड़बड़ी निकाल दी जाती है l मुख्यमंत्री को सलाह देते हुए ओपी ने कहा यह दोहरा मापदंड क्यों ? परिवार विशेष का महिमामंडन छोड़ कांग्रेस से जुड़े नेताओ को आत्मचिंतन की अधिक आवश्यकता है l तभी कांग्रेस को देश की न्यायपालिका भी सही लगेगी और लोकतंत्र भी सही दिखाई पड़ेगा