dark_mode
कांग्रेस ने देश की सेना के मनोबल को तोड़ने का काम किया :- ओ.पी. चौधरी

कांग्रेस ने देश की सेना के मनोबल को तोड़ने का काम किया :- ओ.पी. चौधरी

रायगढ़ :- देश भर मे अग्निपथ’के खिलाफ हो रहे उपद्रव के पीछे कांग्रेस व उनके सहयोगी दलों की भूमिका होने का गंभीर आरोप लगाते हुए भाजपा नेता ओपी चौधरी में जिला भाजपा कार्यालय के आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि कांग्रेस ने देश की सेना का मनोबल तोड़ने का काम किया है l अग्निपथ योजना का विरोध करने के दौरान कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी के उस बयान पर भी आपत्ति जताई जिसके मंडावी ने मौजूदा भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि जैसी तोड़फोड़ बिहार में हो रही , जिस तरह वहां गाड़िया जलायी जा रही है, उसी तरह का विरोध छत्तीसगढ़ में भी होना चाहिए l ओपी ने शांत प्रदेश में अशांति का जहर घोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस नेता आसिफ मेमन ने फेसबुक पोस्ट के जरिए प्रदेश भाजपा कार्यालय को जलाने का आह्वान किया था l कांग्रेस मुखिया राहुल गांधी ने विदेशों में जा कर बयान दिया कि कैरोसीन छिडका हुआ है, बस माचिस की तीली दिखाने की ज़रुरत है. भाजपा का यह स्पष्ट आरोप है कि देश भर में कांग्रेसियों ने आगजनी के जरिए यह साबित करने की कोशिश की है l चुनावो में निरंतर हार से हताश कांग्रेस इस तरह से उपद्रव कर देश को दंगो को आग में झोंक रही है l ओपी चौधरी में ऐसे समय में सचेत रहने की आवश्यकता पर जोर भी दिया l जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वर्ता को संबोधित करते हुये ओ.पी. चौधरी ने विधायक विक्रम मंडवी के विरुध एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। ओपी चौधरी ने भूपेष बघेल से अपने उस बयान को वापस लेने को कहा है जिसमें उन्होने चार साल कि सेवा उपरांत घर लौटने वाले अग्नि वीरो से अराजकता फैलने की बात कही।

 

 

 

 

 

 

 


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से सेना के मनोबल को कमजोर करने की कोशिश में लगी रही है l प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के अनुसार देश को सेना की ज़रुरत ही नहीं थी l उनके अनुसार सियाचीन में घास का एक तिनका तक नहीं उगता l
ओपी चौधरी ने स्मरण दिलाया कि मनमोहन सिंह जी की सरकार के दौरान सच्चर कमिटी ने धर्म का आधार पर यह जानकारी मांगी थी कि कितने मुसलमान सेना में काम करते है l इस प्रश्न पर यह जवाब दिया गया कि देश की रक्षा धर्म के आधार पर नही होती और यहां केवल भारतीय काम करते है l एयरस्ट्राइक का सबूत मांगने वाली कांग्रेस के घड़ियाली आसूंओ को देश के युवा अब बेहतर समझने लगे हैं।
अग्निपथ के विरोध हेतु कांग्रेस के विरोध को ओपी ने निंदनीय बताया l देश को आग में झोककर अपनी राजनैतिक रोटी सेंकने वाली कांग्रेस अपना अस्तित्व बचाने के लिए संघर्ष कर रही है l रोजगार के जिस मुद्दे पर कांग्रेस विरोध कर रही है अग्निपथ योजना के लागू होने पर चार साल बाद बेरोजगारी खत्म हो जाएगी l यही कांग्रेस के विरोध का बड़ा कारण है l इस वर्ष के कुल 46 हजार लोगो की प्रस्तावित भर्ती में 25% याने 11,500 लोग सेना में स्थायी होंगे l शेष बचे 34,500 अग्निवीरों को रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, अर्द्ध सैनिक बलों, राज्य पुलिस में अवसर मिलेंगे l देश के अंदर मौजूद 29 प्रदेशों के अग्निवीरों के पास यह विकल्प होगा कि वे किस क्षेत्र में कहां जाना चाहते है l इस योजना के लागू होने के बाद तीनों सेनाओं के औसत आयु में भी वृद्धि होगी l मौजूदा आयु
32 वर्ष से घट कर 24 वर्ष हो जायेगी l अमेरिका, चीन, ब्राजील, इजरायल आदि दर्ज़नों ऐसे देश हैं जहां मिलती जुलती व्यवस्था लागू कर सेना को सुदृढ़ बनाया है l इस योजना के जरिए 4 गुना अधिक लोगों को सेना का शामिल होने का अवसर मिलेगा l

 

 

 

 

 

 

 

 


21 से 25 वर्ष की उम्र के यूवाओ के पास भारतीय सेना जैसी विश्वस्तरीय संस्थान में काम करने का अनुभव होगा l इस उम्र में ही उनके भीतर देशभक्ति की भावना मजबूत होगी l चार वर्षो तक अनुशासित जीवन का अभ्यास ने केवल शारीरिक रूप से मजबूत करेगा बल्कि उनके पास शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ अनुभवों का खजाना भी होगा l रिटायरमेंट के दौरान मिलने वाली एक मुश्त राशि के साथ अपना भविष्य सुनहरा किया जा सकता है l इस योजना के जरिए देश के लिए समर्पित युवाओं की एक बड़ी फौज खड़ी हो जायेगी l यह सब कांग्रेस को स्वीकार्य नहीं है l इसलिए ‘अग्निपथ’ का विरोध कांग्रेस के लिए अस्तित्व का सवाल बन गया है. देश भर से लाखों युवाओं की इस योजना में शामिल होने की तैयारियो ने कांग्रेस के विरोध को एक सिरे से नकार दिया l देश को अस्थिर करने राष्ट्र की बहुमूल्य संपत्तियों को जलाने के जिम्मेदार कांग्रेस के मंसूबे चकनाचूर हो गए हैं।
आखिर भूपेश बघेल किस आधार पर यह बयान दे रहे कि हथियार चलाना सीख लेने के बाद ‘अग्निवीर’ अराजक हो जायेंगे l भूपेश बघेल के का बयान को ओपी ने भारत की महान सैन्य परम्परा का अपमान निरूपित किया l ओपी ने भूपेश बघेल से सवाल पूछा क्या हर राज्य में हज़ारों की संख्या में मौजूद सेवानिवृत्त सैनिक अराजक हैं ?
छत्तीसगढ़ के एक गांव ‘किरीत’ सौ से अधिक सेवा निवृत्त सैनिक रहते हैं l यह बयान ऐसे सेवा निवृत सैनिकों का अपमान है l पुलिस सेवा से सेवा निवृत्त पाकर लाखों पुलिस कर्मी समाज में जीवन यापन करते हैं l देश के संविधान का सम्मान करते हुए कभी अराजकता स्थिति पैदा नहीं करते ये सभी हमारे सभ्य समाज की धरोहर है l अगर देशभक्तों की फौज खड़ी हो गयी तो कांग्रेस का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा l
अग्नि पथ योजना के लागू होने से कांग्रेस की अराजक और विभेदकारी राजनीतिक विरासत का खात्मा हो जाएगा l ओपी चौधरी ने भूपेश सरकार के उस वादे के स्मरण कराया जिसमे उन्होंने हर माह युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था l यही वजह है कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं आत्महत्या के लिए विवश है l कांग्रेस द्वारा अग्निवीर जैसी सुनहरी योजना के खिलाफ गाल बजाना अशोभनीय है l सभी अनियमित, संविदा कर्मचारियों को दस दिन में नियमित करने का वादा करने वाले भूपेश बघेल सरकार अब उन पर लाठियां बरसा रही l 5 लाख युवाओं को रोजगार देने के झूठा विज्ञापन देने वाली सरकार ने सदन में कुछ हज़ार यूवाओ को नौकरी देने की बात स्वीकार की थी l प्रदेश के 12 हज़ार मनरेगा कर्मचारी सामुहिक इस्तीफा देने पर विवश हो रहे हैं l अपनी सस्ती और हल्की राजनीति से कांग्रेस बाज़ आये. वह इतने बड़े जनादेश के बाद भी छत्तीसगढ़ में कुछ नहीं कर पा रही है l
अग्निपथ पर चल पड़े राष्ट्रभक्त अग्निवीरों के खिलाफ कांग्रेस द्वारा देश भर में आगजनी के नापाक मंसूबों पर भाजपा का यह मानना है कि देश जलेगा तो सबसे बड़ा नुकसान हर इस भारतीय को होगा जो कांग्रेसी भी है भाजपाई भी है अमीर भी है और गरीब भी है l


समाचार के मध्य बॉक्स में


मंडावी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की मांग :- ओपी चौधरी

कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी के उस बयान पर आपत्ति जताई जिसके मंडावी ने मौजूदा भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि जैसी तोड़फोड़ बिहार में हो रही , जिस तरह वहां गाड़िया जलायी जा रही है, उसी तरह का विरोध छत्तीसगढ़ में भी होना चाहिए l ओपी ने शांत प्रदेश में अशांति का जहर घोलने का आरोप लगाया l


मुख्य मंत्री द्वारा सेवा निवृत अग्निवीरो को अराजक बताए जाने से ओपी नाराज


आखिर भूपेश बघेल किस आधार पर यह बयान दे रहे कि हथियार चलाना सीख लेने के बाद ‘अग्निवीर’ अराजक हो जायेंगे l भूपेश बघेल के का बयान को ओपी ने भारत की महान सैन्य परम्परा का अपमान निरूपित किया l ओपी ने भूपेश बघेल से सवाल पूछा क्या हर राज्य में हज़ारों की संख्या में मौजूद सेवानिवृत्त सैनिक अराजक हैं ?
छत्तीसगढ़ के एक गांव ‘किरीत’ सौ से अधिक सेवा निवृत्त सैनिक रहते हैं l यह बयान ऐसे सेवा निवृत सैनिकों का अपमान है l पुलिस सेवा से सेवा निवृत्त पाकर लाखों पुलिस कर्मी समाज में जीवन यापन करते हैं l देश के संविधान का सम्मान करते हुए कभी अराजकता स्थिति पैदा नहीं करते ये सभी हमारे सभ्य समाज की धरोहर है l

comment / reply_from

Share on

related_post