
खेत काम करने गई महिला को हाथी ने उतारा मौत के घाट
रायगढ़ में रविवार सुबह हाथियों ने एक महिला को पटक कर मार डाला। महिला अपने खेत में काम करने के लिए गई थी। इसी दौरान हाथियों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हाथियों ने कुछ समय तक महिला के शव को भी घेर कर रखा था। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र की बोरो रेंज में चापकछार गांव निवासी देवकुमारी अहीर (50) साल अपने खेत में गई थी। इसी दौरान वहां मौजूद हाथियों ने उस पर हमला कर दिया। हमले में महिला की मौत हो गई। इसके बाद भी हाथी वहां से हट नहीं रहे हैं। उन्होंने शव को घेर रखा है। घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर उन्हें हटाने का प्रयास किया, वन कर्मियों के काफी मशक्कत के बाद गजराज वहां से हटे।
बताया जा रहा है कि सरगुजा बार्डर से लगी बोरो रेंज में हाथियों ने कई दिनों से उत्पात मचा रखा है। भोजन की तलाश में हाथी कई दिनों से वहां डेरा डाले हुए हैं। वन विभाग की ओर से अलर्ट भी कराया गया है। ग्रामीणों को वहां से दूर रहने की हिदायत दी गई है।