dark_mode
  • Thursday, 30 March 2023
  • Visits : 839413
चपले स्कूल में रक्षा टीम ने चलाया जागरूकता अभियान

चपले स्कूल में रक्षा टीम ने चलाया जागरूकता अभियान

रायगढ़। अभिव्यक्ति जागरूकता कार्यक्रम के क्रम में आज डीएसपी निकिता तिवारी के साथ पुलिस रक्षा टीम के सदस्यों ने शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चपले में स्कूली छात्र-छात्राओं को अच्छे और बुरे स्पर्श में अंतर बताया गया। डीएसपी निकिता तिवारी ने स्कूली बच्चों को बताया गया कि बच्चों के साथ यदि कोई व्यक्ति गंदी नियत से स्पर्श करें तो उसका शोर मचा कर विरोध करें। स्कूल, घर, मोहल्ले या कहीं भी  इस प्रकार की अवांछनीय घटना घटती है

 

 

 

 

 

 

 

तो तुरंत अपने माता-पिता को बतावे ऐसी घटनाओं से डरे नहीं और ना ही  छिपाएं। डीएसपी निकिता तिवारी द्वारा बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान देने और मोबाइल गेम से दूर रहने की सलाह दी गई। स्कूली बच्चों को डायल 112 तथा अभिव्यक्ति ऐप के संबंध में बताया गया और उसके प्रयोग भी सिखाया गया है। जागरूकता कार्यक्रम में महिला रक्षा टीम की सहायक उपनिरीक्षक मंजू मिश्रा व उनके स्टाफ भी साथ थे।

comment / reply_from

Share on

related_post