dark_mode
  • Thursday, 30 March 2023
  • Visits : 839418
जंगल में जुआ खेलते हुए 15 जुआरी गिरफ्तार, 3 लाख 10 हजार नगदी , 20 मोटर साइकिल सहित 3 कार जप्त

जंगल में जुआ खेलते हुए 15 जुआरी गिरफ्तार, 3 लाख 10 हजार नगदी , 20 मोटर साइकिल सहित 3 कार जप्त

कोरबा । अभी दीपावली आने में गिनती के दिन शेष हैं , पर जुए की धमक चारों ओर सुनाई पड़ने लगी है । गत दिवस ही रायगढ़ पुलिस ने रायगढ़ के नामचीन होटल अंश में लाखों की रकम के साथ कई जुआरियों को गिरफ्तार किया था । वहीं नवगठित सारंगढ़ जिले में भी 8 जुआरी पुलिस की गिरफ्त में आ गए । आज कोरबा थाना के पाली क्षेत्र के चैतुरगढ़ पहाड़ के ऊपर स्थित जंगल में जुआ खेलते हुए 15 आरोपियों को पकड़ने में कोरबा पुलिस को सफलता मिली है । 

 

 

 

 

 

मुखबिर की सूचना के अनुसार  थाना पाली क्षेत्र के चैतुरगढ़ स्थित घने जंगलों में सुनसान इलाका एवम मोबाइल नेटवर्क विहीन क्षेत्र होने का फायदा उठाकर कुछ जुआरियों के द्वारा जुआ खेले जाने  की खबर पुलिस को प्राप्त हुई |  सूचना पर प्रभारी पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा  ईश्वर त्रिवेदी के पर्यवेक्षण  में विशेष टीम का गठन कर रेड कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । विशेष टीम के द्वारा लगातार दो दिनों तक चैतुरगढ़ के जंगलों में मुखबिर लगाकर सूचना एकत्रित किया जा रहा था , किंतु घना जंगल एवं मोबाइल नेटवर्क न होने के कारण पहले दिन सफलता नहीं मिल पाई । तब टीम द्वारा रणनीति में बदलाव करते हुए दूसरे दिन पुनः जुआरियों का पीछा करते हुए घेराबंदी की गई ,जिससे जुआ खेल रहे 15 जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली । आरोपीगण से नकदी रकम 3 लाख 10 हजार रूपए , 20 मोटरसाइकिल एवं 3 कार जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है ।
      

 आरोपियों के नाम:– 

01. प्यारे लाल पटेल पिता साद राम पटेल उम्र 52 वर्ष निवासी रेस्ट हाउस के पास पाली थाना पाली कोरबा

02. रेस राम पटेल पिता स्वर्गीय बुधराम पटेल उम्र 51 वर्ष निवासी स्टेट बैंक के पीछे पाली थाना पाली कोरबा

03. जावेद अली पिता मोहम्मद अली उम्र 35 वर्ष निवासी बाजार मोहल्ला पाली थाना पाली कोरबा

04. मनीष शर्मा पिता मुरली मनोहर शर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी पटेल पारा पाली थाना पाली कोरबा

05. राजेंद्र मरकाम पिता तीरथ सिंह मरकाम उम्र 45 वर्ष निवासी टावर मोहल्ला पाली थाना पाली कोरबा

06. संतोष गंधर्व पिता स्वर्गीय रूपसा गंधर्व उम्र 48 वर्ष पाली थाना पाली कोरबा

07. करम सिंह कंवर पिता स्वर्गीय उमेद सिंह कंवर उम्र 46 वर्ष निवासी सर्वोदय नगर पाली थाना पाली कोरबा

08. साहिब दास पिता नरेश दास उम्र 28 वर्ष निवासी सुर्योदर नगर पाली थाना पाली कोरबा 

09. इंद्र राम पटेल पिता महेंद्र पटेल 59 वर्ष निवासी जेवरा थाना सीपत बिलासपुर
 
10. रूपचंद्र रात्रे पिता महेश राम रात्रि उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम देवरी थाना सीपत बिलासपुर

11. नीरज जायसवाल पिता विनोद जायसवाल उम्र 34 वर्ष निवासी तुमान चौकी जट दा थाना कटघोरा कोरबा

12. प्रदीप सिंह ठाकुर पिता राजपाल सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी कोनी थाना कोनी बिलासपुर

13. राम कुमार देवांगन पिता इतवारी देवांगन उम्र 60 वर्ष निवासी लक्ष्मी चौक सरकंडा थाना सरकंडा बिलासपुर

14. बाबूलाल पटेल पिता स्वर्गीय पलटन पटेल उम्र 58 वर्ष निवासी बिलासपुर

15. सुरेश शिकार पिता स्वर्गीय असदास शिकार उम्र 48 वर्ष निवासी पुराना धान मंडी तोरवा बिलासपुर
जंगल में जुआ खेलते हुए 15 जुआरी गिरफ्तार, 3 लाख 10 हजार नगदी , 20 मोटर साइकिल सहित 3 कार जप्त

comment / reply_from

Share on

related_post