
जेएसपीएल कर रहा स्थानीय युवाओं की उपेक्षा, कोकड़ीतराई के ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी सौंपा ज्ञापन
रायगढ़। जिला मुख्यालय से लगें जिंदल स्टील एन्ड पावर लिमिटेड कंपनी के खिलाफ स्थानीय लोगो का आक्रोश पनपने लगा है। स्थानीय लोगो की उपेक्षा करने से आस पास के ग्रामीणों में जेएसपीएल के खिलाफ खासी नाराजगी देखी जा रही है। वही कोकड़ीतराई के रहवासियों ने अब जिंदल स्टील एन्ड पावर लिमिटेड के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कोकड़ीतराई के ग्रामीण आगामी 9 जनवरी को कंपनी के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने जा रहे है।
इस सबंध में एसडीएम को दिये गये आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि जेएसपीएल की स्थापना के बावजूद उनके क्षेत्र में लोगो को रोजगार के अवसर कंपनी में नही मिल रहे है। दीगर प्रान्त के लोगो को बुलवाकर उन्हें काम पर रखा जाता है। जबकि स्थानीय उद्योगों में प्रथम अधिकार स्थानीय लोगो का होना चाहिए। जमीन हमारी गयी, प्रदूषण हम झेल रहे है और रोजगार बाहरी व्यक्तियो को मिल रहा है। इसी के विरोध में 9 जनवरी को किरोड़ीमल नगर के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी स्थानीय ग्रामीण युवाओं के द्वारा दी गई है।