dark_mode
तमनार गायत्री मंदिर में पतंजलि योग समिति द्वारा किया गया महिलाओ का सम्मान

तमनार गायत्री मंदिर में पतंजलि योग समिति द्वारा किया गया महिलाओ का सम्मान

रायगढ :-महिला पतंजलि योग समिति छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी सुश्री जया मिश्रा के मार्गदर्शन में महिला पतंजलि इकाई रायगढ़ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सम्मान समारोह कार्यक्रम का सफल आयोजन तमनार गायत्री मन्दिर में किया गया l सोशल मीडिया राज्य प्रभारी व रायगढ महिला पतंजलि जिला प्रभारी गीतांजलि पटनायक एवं राज्य कार्यकारिणी व जिला महामंत्री बहन श्रेया अग्रवाल की गरिमामय मौजूदगी सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ l आजोजन का मंच संचालन तहसील प्रभारी सदानंद पटेल द्वारा किया गया l पतंजलि परिवार से जुड़े समस्त निष्ठावान व कर्मठ बहनों को उनके द्वारा निरन्तर योग सेवा कार्यों के प्रचार प्रसार एवं नियमित योग कक्षा के संचालन करने हेतु श्रीफल,फूलमाला एवं साहित्य देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित बहनो में गीता बारिक तहसील प्रभारी, योग शिक्षिका सुश्री गंगा पटनायक,ब्रम्हाकुमारी से बहन कस्तूरी, योग शिक्षिका सुश्री मंजू पटनायक,युवती प्रभारी राजकुमारी पटेल,योग शिक्षिका अनीता शर्मा, योग शिक्षिका जानकी राठिया, योग शिक्षिका अंजना चौहान,योग शिक्षिका नंदनी गडसिया शामिल है l

 

 

 

 

 

महिला पतंजलि जिला प्रभारी गीतांजलि पटनायक आयोजन के दौरान कहा कि घर से समाज बनता है औऱ समाज से राष्ट्र बनता है l जब एक घर बेहतर होता तो स्वतः ही राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाती है l और महिलाओ के बिना घर का बेहतर बनना सम्भव नही है l सबसे बड़ी चुनोति स्वयं को स्वस्थ रखना है यदि घर की महिला बीमार होती है तो पूरे परिवार की आवश्यक गतिविधियां ही रुक जाती है l नियमित योग स्वस्थ रहने में बड़ी भूमिका निभाता है l महिलाओ के नियमित योग से घर का माहौल भी योग मय हो जाता है l इस मंच से उंन्होने महिलाओ को योग के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया l महिलाओं को उनके सामाजिक दायरे व कानूनी अधिकारों को विस्तार से जानकरी देते हुए कहा कि साहित्यों के अध्ययन से ज्ञान बढ़ता है l श्रेया अग्रवाल द्वारा यज्ञ हवन के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि योग के साथ-साथ हवन भी आश्यक है l हवन के जरिये बीमारियों को दूर होने की संभावना होती है और आसपास के प्रदूषित वातावरण को शुद्ध करने में मदद मिलती है l बढ़ता प्रदूषण आज की सबसे बड़ी समस्या है और इसका असर मानव शरीर पर पड़ता है l रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है l कोरोना के दौरान सभी ने यह जान लिया कि रोग प्रतिरोधक क्षमता रोगों से लड़ने में किस तरह से काम करती है l यह क्षमता हमे नियमीत योग के जरिये हासिल होती है जैसे रोज मोबाइल को उपयोग के पहले चार्ज करना होता है उसी तरह शरीर को भी योग के जरिये ही चार्ज किया जाता है l
प्रदूषित वातावरण से स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए जड़ी बूटियों व खाद्य पदार्थों से बनी हवन सामग्री की आहूति से हवन किया जाता है l आसपास के वातावरण को स्वस्थ और साफ रखने की प्रेरणा व जानकारी विस्तार से देते हुए श्रेया बहन द्वारा हवन कार्यक्रम का समापन किया गया

comment / reply_from

Share on

related_post