dark_mode
धान खरीदी की तिथि बढाने से किसानों को एक बड़ी राहत - उत्तरी जांगडे   मौसम हुआ फिर बेईमान, हुई बारिश

धान खरीदी की तिथि बढाने से किसानों को एक बड़ी राहत - उत्तरी जांगडे मौसम हुआ फिर बेईमान, हुई बारिश

सारंगढ़  प्रदेश में बे मौसम बरसात से कई किसानों जिन्होने अभी तक मिसाई नहीं किया था तथा कई किसान जो कि अपने अपने आस-पास के  समितियों में  धान खरीदी के लिए पहुंचे ही थे कि अचानक हुयी बरसात से इनमें से  कई किसानों के धान भीगकर खराब हो गए या तो उनकी पूरी फसल ही खराब हो गयी थी तथा ऐसे में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तिथि को बढाने के लिए अलग-अलग संगठनों द्वारा लगातार मांग चल रही थी तथा ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धान खरीदी की तिथि एक सप्ताह बढाने की घोषणा ने प्रदेश के किसानों को एक बड़ी राहत पहुंचाई है।
इस सम्बंध में विधायक श्रीमती उत्तरी जांगडे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार किसानों से किया हर वादा निभाते हुए आयी है जिसमें समर्थन मूल्य में वृद्धि, राजीव किसान सम्मान निधी इत्यादि प्रमुख हैं,  क्योंकि हमारे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल स्वयं ही एक किसान हैं वे किसानों का सारा दुख दर्द समझते हैं जो कि आगे भी किसानों को कोई भी समस्या नहीं होने देने के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे ।वहीं दूसरी ओर सारंगढ नगर में  आज सुबह से फिर से बारिश शुरू हो गई थी जो कि लगभग एकाध घण्टे तक हुयी उसके बाद थोडी देर के लिए सूर्य देव के दर्शन हुए तथा समाचार लिखे जाने तक फिर से बदली छायी हुई है।

comment / reply_from

Share on

related_post