
नशीले दवाओं की तस्करी करने वाले 2 तस्कर गिरफ्तार
जशपुर । झारखंड की सीमा से लगे लोदाम में नशे की तस्करी में संलिप्त एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने नशे के तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले कार सीरप का जखीरा पकड़ा है ।जानकारी के मुताबिक आरोपी चारपहिया वाहन में 3 पेटी कफ सीरप लेकर रांची की ओर से आ रहा था ।इसकी भनक लोदाम पुलिस को लग गई ।लोदाम चौकी प्रभारी ललित नेगी ने इसकी भनक लगते ही अपने नेटवर्क को सक्रिय कर दिया और और जैसे ही आरोपी लोदाम के आस पास पहुंचा पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी ।
चौकी प्रभारी अपने स्टाफ के साथ गाड़ी को पीछा करना शुरू कर दिया।करके रोककर तलाशी लेने पर बोलेरो में 3 कार्टून नशीली पदार्थ सिरप मिला बोलेरो गाड़ी में 2 लोग सवार थे जिसमें गाड़ी मालिक जो खुद ड्राइव कर रहा था बोला कि यह नशीली पदार्थ सिरप को मैं अकेले लेकर आ रहा था यह लड़का गोविंदपुर जाने के लिए मेरे से लिफ्ट लिया। नशीली पदार्थ ले जाने वाले का नाम जुबेर आलम गोविंदपुर झारखंड का निवासी बताया जा रहा है। लोदाम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।आगे की कार्रवाई की जा रही है।