dark_mode
  • Thursday, 30 March 2023
  • Visits : 839677
पानी पाईप डालने गड्ढा खोदा और भूल गए

पानी पाईप डालने गड्ढा खोदा और भूल गए

रायगढ़। रायगढ़ शहर के कई वार्डो मंे जल आवर्धन योजना के पानी का पाईप डालने के लिये सड़क किनारे गड्ढे खोदे गए हैं मगर लापरवाही के कारण गड्ढो को भरे नही जाने से कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के कई वार्डो में एक तरफ जहां बनी बनाई सड़क पर अब गड्ढे खोदकर सड़क को अस्त-व्यस्त कर दिया गया है। जिसके कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड रहा है |

 

 

 

 

 

 

 

तो वहीं दूसरी ओर शहर के वार्ड नं. 10 में फिल्टर प्लांट व बोर्ड क्लब के सामने सडक किनारे करीब 20 फीट का गड्ढा करीब सप्ताह भर पहले खोदा गया था। लगभग ढाई फीट गहरे इस खड्ढ को खोदने के बाद उसी हालत में छोड़ दिया गया है। इस मार्ग पर शाम ढलते ही स्ट्रीट लाईट नही जलने के कारण मार्ग पर अंधेरा रहता है, ऐसे में दुपहिया चालक कभी भी इस खड्ढ में गिरकर चोटिल हो सकते हैं। लगता है कि जल आवर्धन के ठेकेदार द्वारा गड्ढ खुदवाकर भुला दिया गया है। जो इन दिनों दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है।  

comment / reply_from

Share on

related_post