dark_mode
फेसबुक पर बनी प्रेमिका ने प्यार और शादी का झांसा देकर युवक से ठगे 24 लाख रुपए

फेसबुक पर बनी प्रेमिका ने प्यार और शादी का झांसा देकर युवक से ठगे 24 लाख रुपए

कांकेर जिले के चारामा थाना क्षेत्र में फेसबुक वाला प्यार युवक को बहुत महंगा पड़ गया। प्रेमिका ने प्यार और शादी का झांसा देकर युवक से 24 लाख रुपए ठग लिए। पैसा लेकर अब प्रेमिका फरार है। युवक की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, चारामा निवासी आलू-प्याज का कारोबार करने वाले रितिक देवांगन की दोस्ती 5 साल पहले फेसबुक पर लेखा देवांगन नाम की युवती के साथ हुई थी। समय के साथ चैटिंग करते-करते दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा। युवती ने भी उसे अपने प्यार का भरोसा दिलाया और दोनों ने साथ जीने-मरने के कसमे-वादे खाए। युवती धमतरी की रहने वाली है, जो चारामा से करीब 30-35 किलोमीटर दूर है।

 

 

 

 

 

 

 

अलग-अलग बहाने से पैसे ठगे

युवती और युवक अक्सर मिलने लगे। इन 5 सालों के अफेयर में युवती अलग-अलग बहाने बनाकर अक्सर युवक से पैसे ऐंठती रहती थी। घर की परेशानियों के नाम पर, तो कभी किसी और बहाने से लेखा ने युवक से 10 लाख रुपए से ज्यादा ऐंठ लिए थे। 5 साल के अफेयर के बाद युवक उससे शादी करने का मन बना रहा था। उसने प्रेमिका से अपने दिल की बात कही, तो उसने कहा कि पहले जमीन-मकान खरीद लेते हैं और उसके बाद जल्दी ही शादी करके घर बसा लेंगे।

 

 

 

 

 

 

अलग-अलग बहाने से पैसे ठगे

युवती और युवक अक्सर मिलने लगे। इन 5 सालों के अफेयर में युवती अलग-अलग बहाने बनाकर अक्सर युवक से पैसे ऐंठती रहती थी। घर की परेशानियों के नाम पर, तो कभी किसी और बहाने से लेखा ने युवक से 10 लाख रुपए से ज्यादा ऐंठ लिए थे। 5 साल के अफेयर के बाद युवक उससे शादी करने का मन बना रहा था। उसने प्रेमिका से अपने दिल की बात कही, तो उसने कहा कि पहले जमीन-मकान खरीद लेते हैं और उसके बाद जल्दी ही शादी करके घर बसा लेंगे।

 

 

 

 

 

 

 

दूसरे के साथ भागने की आशंका

आशंका ये भी जताई जा रही है कि युवती किसी और युवक के साथ फरार हो गई है। इसके बाद पीड़ित रितिक देवांगन ने चारामा थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। उसने बताया कि 28 फरवरी को उसकी बात आखिरी बार युवती के साथ हुई थी, तब से उसका फोन बंद आ रहा है। युवक की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर युवती की तलाश में जुटी है। थाना प्रभारी नितिन तिवारी ने बताया कि युवती के मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है, साथ ही कॉल डिटेल भी निकलवाया गया है। साइबर सेल और मुखबिरों को भी एक्टिव किया गया है। युवती के परिजनों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे।

comment / reply_from

Share on

related_post