dark_mode
महिला के साथ बल पूर्वक दुष्कर्म करने वाला आरोपी गया जेल, घरघोड़ा थानाक्षेत्र का मामला

महिला के साथ बल पूर्वक दुष्कर्म करने वाला आरोपी गया जेल, घरघोड़ा थानाक्षेत्र का मामला

रायगढ़ । दिनांक 26.03.2022 को थाना घरघोड़ा में थानाक्षेत्र की महिला ग्राम कुडुमकेला घरघोड़ा के सोहन महंत के विरूद्ध दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराने आयी । महिला बताई कि दिनांक 26.03.2022 के सुबह भोर करीब 04.00 बजे ग्राम कुडुमकेला घरघोड़ा का सोहन महंत घर आकर बलपूर्वक घर से खींचते उठाकर अपने मोटर सायकल में बिठाकर कुडुमकेला और ग्राम पुरी के बीच खेत तिकरा में ले जाकर बलात संभोग किया और उसके बाद सोहन महंत घटना किसी को नहीं बताने की धमकी देकर चप्पल से मारपीट किया है । महिला के रिपोर्ट पर थाना घरघोड़ा में धारा 365,323,506,376 IPC का अपराध आरोपी सोहन महंत पर दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।

घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी घरघोड़ा द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर स्टाफ के साथ आरोपी गिरफ्तारी के लिये उसके घर जाकर दबिश दिया गया जो घटना के बाद से फरार था जिसकी सूचना देने थाना प्रभारी द्वारा गांव आसपास मुखबिर लगाये गये थे जिन्होनें दूसरे दिन दिनांक 27.03.2022 को आरोपी को गांव में देखे जाने की सूचना पर तत्काल घरघोड़ा स्टाफ आरोपी सोहन दास महंत पिता सूरज दास महंत उम्र 38 साल निवासी ग्राम कुडुमकेला थाना घरघोड़ा को हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिससे पूछताछ कर आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सीजी 13 एए 7780 को जप्त कर आरोपी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया बाद आरोपी को जेल वारंट पर जेल दाखिल किया गया है ।

comment / reply_from

Share on

related_post