dark_mode
रायगढ़ एवं जांजगीर का दौरा करेंगे आईजी डांगी  लेंगे समीक्षा बैठक

रायगढ़ एवं जांजगीर का दौरा करेंगे आईजी डांगी लेंगे समीक्षा बैठक

पुलिस महानिरीक्षक डांगी बिलासपुर संभाग के सभी ज़िलों के थानों के कामों की करेंगे समीक्षा ।सभी थाना,चौकी प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक कर देंगे आवश्यक निर्देश आई जी थाना स्तर पर लम्बित शिकायतों ,महिला सम्बन्धी अपराध जिसमें विवेचना धीमी है एवं अभी तक गिरफ़्तारी नही हुई है ,

थाना स्तर पर लम्बित चरित्र सत्यापन ,पास्पोर्ट सत्यापन इत्यादि की भी समीक्षा करेंगे। साथ ही पीड़ित क्षतिपूर्ति प्रकरणों,अनुसूचित जाति जन जाति मामलों में राहत प्रकरणों की भी समीक्षा करेंगे । जन दर्शन में आ रहे मामलों के निराकरण के बारे में भी सम्बन्धितों से पूछेंगे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक भी उपस्थित रहेंगे।

 
 
 
 
 
 
 

comment / reply_from

Share on

related_post