dark_mode
राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर छग में बवाल, भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हुई मारपीट, कांग्रेस भवन में पथराव…

राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर छग में बवाल, भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हुई मारपीट, कांग्रेस भवन में पथराव…

 कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद राजधानी रायपुर में भी उसका असर देखने को मिल रहा है. यहाँ भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई है. इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता का सिर फट गया. वहीं युवा कांग्रेसियों ने भी बीजेपी कार्यलय की दीवार पर लगे बैनर में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की फोटो पर कालिख फेंकी है. भाजपा के कार्यकर्ता अब राजीव गांधी भवन में जमकर पथराव कर रहे हैं. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के वरिष्ट नेताओं ने शांति व्यवस्था बनाए ऱखने की अपील की है.

बता दें कि, बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता एकात्म परिसर पहुंचे हैं. जहां भाजपाइयों और कांग्रेसियों के बीच जमकर झड़प हुई है. वहीं मामले को देखते हुए कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी राजीव भवन में घुसने की कोशिश की और जमकर पथराव भी किया. मौके पर मौजूद पुलिस मामले को काबू करने की कोशिश कर रही है.

comment / reply_from

Share on

related_post