
ललित सिंह राय को विविध संगठनों ने दी श्रद्धांजलि
रायगढ़। शासकीय मा.शा. अम्बेडकर चैक घरघोड़ा में प्रधानपाठक के पद पर पदस्थ ललित सिंह राय का आकस्मिक देहावसान हो गया।वे लंबे समय तक घरघोड़ा मुख्यालय स्थित अन्य संस्थाओं में कार्यरत रहकर अपने शासकीय कर्तव्यों का निर्वहन करते रहे हैं। अपने विनम्र व्यवहारों को लेकर लोगों व छात्रों के मध्य लोकप्रिय थे। कुछ दिनों से वे अस्वस्थ चल रहे थे। प्रेस क्लब घरघोड़ा के बबलू मोटवानी ,अहिल्या सृजन मंच - छत्तीसगढ़ के विजय पंडा संयुक्त शिक्षक संघ के अजय वर्गीस एवं नगर के संदीप पांडेय एस0पी0तिवारी बी0आर0पैंकरा शिक्षक शिक्षिकाओं सहित विविध संगठनों ने श्री राय को श्रद्धांजलि अर्पित की है।