dark_mode
विधायक के घर से निकल रहे गंदे पानी पर रोक की  शिकायत  के बाद भी कोई कार्यवाही नही

विधायक के घर से निकल रहे गंदे पानी पर रोक की शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही

पत्थलगांव के विधायक के घर के सामने उन्ही के घर से निकलने वाले गंदे पानी के जमावड़े से मोहल्ले वासी एवम राहगीर हलाकान है। कई बार मौखिक शिकायत के बाद भी कोई उचित उपाय नही निकलने से आमजन काफी नाराज है। विदित हो कि पिछले कई वर्षों से इनके घर से निकलने वाले गन्दे पानी इस मार्ग पर बह रहा है। इस वजह से मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों एवम वहां के रहवासियों को परेशानी हो रही है।

 

 

 

 

नाली निकासी की व्यवस्था होने के बाद भी घर का पानी बाहर के सड़कों पर बह रहा है। जिससे आलम यह है कि गन्दे पानी के जमावड़े से उठने वाले बदबू से बीमारी फैलने का डर हमेशा बना रहता है। यहां के रहवासी अजित गुप्ता ने बताया कि उनसे कई दफा मौखिक तौर पर इस बारे में सुधार हेतु शिकायत की है पर अबतलक विधायक रामपुकार के द्वारा इस ओर कोई उचित पहल नही कर रहे है।

 

 

 

 

लगता है मानो स्वक्षता की जागरुकता के अभाव में घर का पानी को सड़क पर ही बहा रहे हैं। सड़क पर पानी भरे रहने से गंदगी बढ़ती जा रही है। सफर करने में परेशानी होती है। यहां से गुजरते समय कई बार लोगों के कपड़े भी खराब हो जाते हैं।

comment / reply_from

Share on

related_post