dark_mode
विधायक प्रकाश ने विधानसभा में उठाया साईबर क्राइम व सड़क दुर्घटना का मामला

विधायक प्रकाश ने विधानसभा में उठाया साईबर क्राइम व सड़क दुर्घटना का मामला

रायगढ़।जिले में बढ़ते औद्योगिकरण के साथ साईबर क्राइम व सड़क दुर्घटनाओं के मामलों का इजाफा हुआ है।हर दूसरे दिन जहाँ लोग साईबर क्राइम का शिकार हो रहे वहीं सड़क दुर्घटना में रायगढ़ जिले की सड़कें खून से लाल हो रही है।इसे पूरे गंभीरता से लेते हुए रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक ने विधानसभा बजट सत्र के दौरान सवाल उठाते हुए इस ओर शासन का ध्यानआकृष्ट कराया है।सदन में अपना पक्ष रखते हुए रायगढ़ विधायक ने सवाल किया कि वर्ष 2019 से 2022 तक रायगढ़ जिले में साईबर अपराध के कितने मामले दर्ज हुए है?

 

 

 

 

इन मामलों पर क्या कार्यवाही की गई,अगर मामला लंबित है तो उस पर कब तक कार्यवाही पूरी कर ली जाएगी।इसी तरह उन्होंने रायगढ़ जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के मामलों पर शासन का ध्यान आकृष्ट कराया और पूछा कि रायगढ़ जिले में थाना व चैकीवार कितने मौतें सड़क दुर्घटना में हुई है?मृत व्यक्तियों के परिवार या उनके उत्तराधिकारीयों को कितनी शासकीय क्षतिपूर्ति राशि तथा कितना मुआवजा वाहन मालिक या अन्य लोगों को दिया गया है तथा कितने प्रकरण लंबित है?रायगढ़ जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु पुलिस विभाग द्वारा क्या कोई कार्यवाही की जा रही है।

 

 

 

 


उल्लेखनीय है कि रायगढ़ जिले के रायगढ़-घरघोड़ा-तमनार मार्ग में हर दूसरे तीसरे दिन सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आते रहते है।इसी तरह रायगढ़ -चंद्रपुर तथा ओड़िशा मार्ग पर भी इस तरह की घटनाएं देखी जाती है।भारी वाहनों की चपेट में आकर जहाँ लोग घायल होते है वही लोगों की असमय मौत भी होती रहती है।तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन स्तर पर प्रयास तो किये जाते है परंतु सफलता नही मिल पा रही है।रायगढ़ के विधायक प्रकाश नायक द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान इस मामले को लेकर शासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस पर रोक लगाने की कोशिश की गई है।

comment / reply_from

Share on

related_post