dark_mode
  • Thursday, 30 March 2023
  • Visits : 839547
शराबी कांग्रेस नेता ने खूब काटा बवाल, लेकिन पुलिस के सामने एक नहीं चली

शराबी कांग्रेस नेता ने खूब काटा बवाल, लेकिन पुलिस के सामने एक नहीं चली

बिलासपुर. शराब के नशे में धुत होकर सरकार की छवि को धूमिल करने उनके ही छुटभैया नेता कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शुक्रवार की रात कोतवाली थाना क्षेत्र का वायरल वीडियो से निकल कर सामने आया है. जिसमें कोतवाली चौक में पुलिस चेकिंग के दौरान कांग्रेस नेता ने पहले तो पुलिस को धमकाया, फिर क्या था पुलिस ने उसे शराब के नशे में होने की बात कहकर ब्रीथ एनालाइजर से टेस्टिंग कराने की बात कही. ये कांग्रेसी नेता दयालबंद का रहने वाला करन गोरख हैं. वायरल वीडियो किसी कॉमेडी शो से कम नहीं है. जरा आप भी नेता जी और पुलिस के बीच हुए इस वायरल वीडियो को गौर से देखिए और सुनिए.

comment / reply_from

Share on

related_post