dark_mode
शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न करवाने का लेकर थाना प्रभारी छाल ने ली ग्राम सरपंचों की बैठक

शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न करवाने का लेकर थाना प्रभारी छाल ने ली ग्राम सरपंचों की बैठक

रायगढ़ । आसन्न चुनावों को लेकर जिला पुलिस बेहद गंभीर है, पुलिसकर्मियों और ग्राम कोटवार को चुनावी प्रशिक्षण दिये जाने के बाद थाना प्रभारियों द्वारा ग्राम सरपंचों की बैठक ली जा रही है । इसी कड़ी में बीते मंगलवार को थाना प्रभारी छाल निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी द्वारा चुनावों को निष्पक्ष एवं भयमुक्त तथा सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने तथा मतदान केन्द्र की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के मद्देनजर थानाक्षेत्र के ग्राम सरपंचों के साथ एक बैठक किया गया ।

बैठक के दौरान थाना प्रभारी छाल ने सरपंचों को बताया गया कि चुनाव को शांतिपूर्वक निपटान करवाना हम सब की जिम्मेदारी है और इसमें सभी की सहभागिता जरूरी है । शांति एवं कानून व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने व चुनावों को निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वाले, आमजन को उकसाने, भड़काने व शांति भंग करने वाले असामाजिक शरारती स्वार्थी तत्वों पर पुलिस द्वारा लगातार कड़ी निगाह रखी जा रही है। उन्होंने सरपंचों से मतदान केन्द्रों में व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया तथा शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर गांवों में अवैध शराब की बिक्री, शरारती व असामाजिक तत्व व गड़बड़ी फैलाने वाले की सूचना पुलिस को देने कहा गया है ।

comment / reply_from

Share on

related_post