dark_mode
  • Thursday, 30 March 2023
  • Visits : 839659
सोशल मीडिया पर चाईल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड़ करने वाला आरोपी चक्रधरनगर से गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर चाईल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड़ करने वाला आरोपी चक्रधरनगर से गिरफ्तार

 

रायगढ़ । चक्रधरनगर पुलिस द्वारा छोटे अतरमुड़ा क्षेत्र में रहने वाले राकेश शर्मा पिता दयानंद शर्मा उम्र 32 साल को सोशल मीडिया साइट पर चाईल्ड पोर्न अपलोड करने के अपराध में धारा 67 (B) IT Act के तहत पंजीबद्ध अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

 

 

 

 


जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) द्वारा लगातार सोशल साइट पर अश्लील विडियो शेयर करने वालों को चिन्हांकित कर वायरल किये गये मोबाइल धारकों पर संबंधित थानों के माध्यम से कार्रवाई कराया जा रहा है । इसी क्रम में कल दिनांक 02/02//2023 को NCRB की सायबर टीप लाइन पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग (छ0ग0) से थाना प्रभारी चक्रधरनगर को अग्रिम विधि सम्मत कार्रवाई के लिए प्राप्त हुआ । टीपलाइन के अनुसार मोबाइल नंबर 706707XXXX के धारक राकेश शर्मा पिता दयानंद शर्मा निवासी छोटे अतरमुडा रायगढ के द्वारा दिनांक 22/11/2021 को चाईल्ड पोर्न विडियो सोशल मिडिया में अपलोड कर धारा 67 (ख) आई0टी0एक्ट का अपराध घटित करना पाया गया है ।

 

 

 

 

 

थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के हमराह थाना प्रभारी चक्रधरनगर उप निरीक्षक नंदलाल पैकरा एवं आरक्षक श्वेत बारीक द्वारा आरोपी राकेश शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, आरोपी से विडियो अपलोड में प्रयुक्त सैमसंग का टच स्क्रीन मोबाइल जप्त कर आरोपी को आईटी एक्ट के उपरोक्त अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

comment / reply_from

Share on

related_post