dark_mode
  • Thursday, 30 March 2023
  • Visits : 839457
23 मार्च को डायवर्सन टैक्स वसूली शिविर आयोजित, डायवर्सन लगान जमा कराये नही तो होगी कार्यवाही

23 मार्च को डायवर्सन टैक्स वसूली शिविर आयोजित, डायवर्सन लगान जमा कराये नही तो होगी कार्यवाही

जिला कलेक्टर के दिशानिर्देश पर एसडीएम श्रीमती रिषा ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया है कि 23 मार्च गुरुवार को तहसील कार्यालय परिसर में शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमे डायवर्शन किये गए भूमि का सुविधा पूर्वक टैक्स जमा करा पाने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया है । घरघोड़ा अनुविभाग कार्यलय अंतर्गत घरघोड़ा तमनार तहसील क्षेत्र में किसानों ने कृषि भूमि को आवासीय / ब्यवसायिक उपयोग के लिए किस्म में परिवर्तन कराया गया है। जिसका भू राजस्व कर जमा करा लें नही तो शासन के आदेशानुसार परिवर्तित की गई भुमि को पुनः कृषि भूमि में परिवर्तित कर दी जाएगी । रकम वसूली के लिए अन्य कार्यवाही की जाएगी ।

comment / reply_from

Share on

related_post