Thursday, March 13, 2025

महापल्ली के नव निर्वाचित पंच सरपंच का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न सबके साथ मिलकर विकास कार्य करूंगी-तपस्विनी किसान श्श्सरपंचश्श्

Must Read

रायगढ़। रायगढ़ पूर्वांचल के सबसे बड़े ग्राम पंचायत महापल्ली में नव निर्वाचित पंच सरपंच का शपथ ग्रहण समारोह सादगी किन्तु गरिमामई वातावरण में मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच टेकचंद्र गुप्ता के उपस्थिति में संपन्न हुआ। सबसे पहले नव निर्वाचित सरपंच श्रीमती तपस्विनी राजेश किसान को राजकुमार राठिया रोजगार सहायक ने शपथ दिलाई। इसके बाद पूरे 19 वार्ड में से 18 वार्ड के निर्वाचित पंचों ने एक साथ शपथ लिया।
इस अवसर पर स्थानीय संभ्रांत लोगों और पंचों को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित सरपंच श्रीमती तपस्विनी राजेश किसान ने ग्राम वासियों के प्रति आभार जताया और कहा कि सभी पंचों और ग्राम वासियों के साथ मिलजुलकर विकास कार्य करूंगी । पूर्व सरपंच टेकचंद्र गुप्ता ने नव निर्वाचित पंच सरपंच को आशीर्वाद देते हुए कहा कि गांव के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करें। भ्रष्ट्राचार नहीं होनी चाहिए। ग्राम पंचायत महापल्ली के सचिव लोकनाथ जेना ने सभी पंच सरपंच और ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त किया।तथा आगामी 10 फरवरी को होने वाले उप सरपंच चुनाव की जानकारी उपस्थित पंचों और सरपंच को दी।
उन्होंने बताया कि प्रातः 10 बजे से उप सरपंच चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ग्राम पंचायत महापल्ली के नव निर्वाचित पंचों में वार्ड नंबर 1 से श्रीमती कहर किसान ,2 से प्रभात कुमार मिंज,3से सुरेश उरांव ,4 से गीता मिंज ,5से विजय यादव, 6 से श्रीमती कुंद कुंवर पटेल ,7 से  श्रीमती सुरुचि सिदार,8से श्रीमती अमिला चैहान ,9से श्रीमती अंबिका यादव ,10 से श्रीमती पंकजीनी गुप्ता ,11 से नरेश यादव ,12 से ध्रुव कुमार प्रधान ,13 से श्रीमती पुष्पा भोय,14 से श्रीमती लक्ष्मी मेहर ,15 से श्रीमती सरस्वती प्रधान ,16 से मंजू निषाद ,17 से श्रीमती गौरी किसान ,19 से सेवक राम मेहर ने शपथ लेकर गांव के सर्वांगीण विकास लिए अपनी वचनबद्धता जताई। वार्ड नंबर 18 से नरेश कुमार अग्रवाल किसी कारण वस समारोह में शामिल नहीं हो पाए।

Latest News

रायपुर : चुनाव प्रक्रिया को विधिक ढांचे के भीतर और सुदृढ़ करने हेतु निर्वाचन आयोग ने पार्टी अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं को किया आमंत्रित

भारतीय निर्वाचन आयोग ने सभी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों से 30 अप्रैल 2025 तक उन किसी भी...

More Articles Like This