Wednesday, November 12, 2025

छोटे शरारती हाथी को पूंछ और कान पकड़कर बड़े हाथी ने सिखाया सबक, अद्भुत दृश्य ड्रोन कैमरे में हुआ कैद, देखें VIDEO…

Must Read

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से हाथियों की अनोखी समझदारी और सामाजिक व्यवहार का एक दुर्लभ नज़ारा सामने आया है। ड्रोन कैमरे में कैद इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक बड़े हाथी ने छोटे शरारती हाथी को अनुशासन सिखाते हुए उसकी पूंछ और कान पकड़कर सुधारा। जंगल के भीतर इस तरह का दृश्य न केवल रोमांचक है, बल्कि यह हाथियों की गहरी बुद्धिमत्ता और पारिवारिक संरचना की झलक भी देता है।

अदाणी फाउंडेशन के तीरंदाजी प्रशिक्षण केन्द्र से 7 छात्रों का हुआ चयन…

यह नज़ारा रायगढ़ जिले के छाल रेंज में आने वाले पुसल्दा गांव के जंगल का है, जहां हाथी मित्र दल की टीम ने इस खास पल को अपने ड्रोन कैमरे में कैद किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा नर हाथी जंगल में शरारत कर रहा था, तभी एक बड़ा नर हाथी आगे बढ़कर उसकी पूंछ और कान पकड़ता है, मानो उसे अनुशासन का पाठ पढ़ा रहा हो।

CG News : स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में ऑटोमेटेड पार्किंग की शुरुआत, अपने आप कटेगी पर्ची, फास्ट टैग से होगा भुगतान…

हाथी अत्यधिक बुद्धिमान और सामाजिक जानवर माना जाता है। इसके कुछ प्रमाण रायगढ़ में देखा भी जा चुका है। जिसमें प्रमुख रूप से हाथी शावकों के आराम करते समय बड़े हाथी चारों दिशाओं में तैनात दिखे, एक साथ तीन हाथियों की मौत के बाद हाथियों का दल उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचा था। इसके अलावा कुएं में गिरे हाथी शावक को बचाने के बाद, उसका जेसीबी चालक को अपने अंदाज़ में धन्यवाद कहने के नज़ारे को भी लोगों ने देखा है।

गांव के ग्रामीणों की मानें तो बारिश के दिनों में हाथी अक्सर भोजन की तलाश में गांव की ओर रुख करते हैं। इस दौरान लोगों के घरों को तोड़कर नुकसान भी पहुंचाते हैं।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This