Wednesday, July 9, 2025

ईरान पर इजरायल के प्रलयकारी हमले का सीसीटीवी VIDEO देख कांप जाएगी रूह, ऐसा भयानक मंजर तो फिल्मों में भी नहीं देखा होगा

Must Read

Israel Iran War: इजरायल और ईरान में 12 दिनों तक चली जंग थम जरूर गई है, लेकिन अभी इसका खौफ बाकी है। दोनों देशों में चले युद्ध के दौरान ईरान पर इजरायल के हमले का एक ऐसा दिल दहला देने वाला हमले का वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए। इजरायल ने यह हमला ईरान की राजधानी तेहरान पर किया था। हमला इतना खतरनाक था कि ऐसी भयानक सीन फिल्मों में ही यदा-कदा देखने को मिलता है।

सावधान! सड़क पर निर्माण सामाग्री रखने वालों को भरना होगा तगड़ा जुर्माना, वीडियोग्राफी कर भेजा जाएगा ई-चालान…

ऑपरेशन “राइजिंग लायन” में इजरायल ने किया था हमला

इजरायल ने ऑपरेशन “राइजिंग लायन” के दौरान इस भीषण हमले को अंजाम दिया था। उसका खौफनाक वीडियो देखकर लोग दहशत में आ गए हैं। सीसीटीवी फुटेज में दिखाया गया है कि इजरायली वायुसेना ने 12 दिनों तक चले संघर्ष के अंतिम दिनों में ईरानी राजधानी तेहरान में सरकारी भवन पर एक श्रृंखला हवाई हमले किए थे। इस मामले की अब इजरायल रक्षा मंत्रालय द्वारा जांच चल रही है। बताया जाता है कि इन हमलों का लक्ष्य तेहरान के उत्तरी हिस्से के डिस्ट्रिक्ट 1 में ईरानी शासन से जुड़े एक भवन को निशाना बनाना था। इसमें कम से कम दो मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया था, जिनमें से एक भवन को लगी। जबकि दूसरी मिसाइल चूक गई और उसके बजाय पास के तजरीश राउंडअबाउट पर खड़ी कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया।

स्कूल में बनाई रील्स, साइकिल में आया छात्र, कार में लड़की ने मारी एंट्री

कई फुट ऊंचाई तक हवा में उड़ गई कारें

यह धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास खड़ी कारें खिलौने की तरह हवा में कई फुट ऊपर उड़ गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि कारें ऐसे हवा में उड़ रही हों, जैसे कोई खिलौना हो। वहीं पास की एक बिल्डिंग हमले के बाद ध्वस्त होती दिख रही है। आम तौर पर इस तरह के विस्फोट का सीन किसी हॉलीवुड की फिल्म में ही देखने को मिलता है। इस वीडियो को देखकर इजरायल द्वारा ईरान पर की गई सैन्य कार्रवाई का अंदाजा लगाया जा सकता है।

इजरायल के हमले में मारे गए 935 ईरानी

इजरायल द्वारा ईरान पर किए गए 12 दिनों तक हमले में उसके टॉप जनरल और सैन्य कमांडर व परमाणु वैज्ञानिकों समेत कुल 935 लोगों की जान गई। जबकि सैकड़ों इमारतें खंडहर बन गई। इसके अलावा इजरायल ने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों को भी घातक रूप से निशाना बनाया, जिसमें उसके अहम ठिकाने नष्ट हो गए। इन हमलों में ईरान के सैन्य बेस और मिसाइल भंडारण को भी निशाना बनाया गया। जवाब में इजरायल ने ने भी ईरान पर कई बड़े हमले किए। इजरायल पर ईरान के हमले में कुल 26 लोग मारे गए। यह आंकड़ा आईडीएफ द्वारा दिया गया ।

- Advertisement -
Latest News

साल 2032 में मच सकती है तबाही, धरती से होने वाली है विशालकाय एस्टेरॉयड की टक्कर? नाम है City Killer

Asteroid Hit Earth: धरती के लिए एस्टेरॉयड को हमेशा ही गंभीर खतरे के रूप में देखा जाता रहा है। अगर...

More Articles Like This