Tuesday, July 1, 2025

अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत बारात में शामिल होनें आया था बंगुरसिया गांव आरोपी चालक की तलाश जारी

Must Read

रायगढ़। बीती रात बारात में शामिल होनें बंगुरसिया गांव आये एक युवक की अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत हो गई। पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंपते हुए पुलिस आरोपी वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक दर्रामुडा का रहने वाला युवक परमानंद यादव 34 साल शादी में शामिल होनें अपने मामा गांव ओडिसा के रतिया गया हुआ था जहां से कल रात वह एक अपने साथियों और रिश्तेदारों के साथ बंगुरसिया गांव बारात आया हुआ था। बताया जा रहा है कि इस दौरान नाश्ता करने के बाद वह रात करीब साढ़े 11 बजे के आसपास दुकान से कुछ सामान खरीदने जा रहा था इसी दौरान रायगढ़-हमीरपुर मार्ग में अज्ञात भारी वाहन के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए युवक को जोरदार ठोकर मारकर फरार हो गया।
भारी वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से घायल युवक को उसके परिजनों एवं साथियों ने तत्काल मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे जहां प्रारंभिक जांच में ही मौके पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद आज सुबह मृतक युवक के शव का पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंपते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisement -
Latest News

CM विष्णुदेव साय से केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने की मुलाकात

रायपुर: सीएम विष्णु देव साय से आज मंत्रालय महानदी भवन में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले...

More Articles Like This