Saturday, August 2, 2025

900 करोड़ी फिल्म से चमकी इस हसीना की किस्मत, कभी विराट कोहली के साले के लिए धड़कता था दिल, अब इस शख्स से लड़ा रहीं इश्क

Must Read

बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में हर साल सैकड़ों चेहरे आते हैं, लेकिन कुछ ही कलाकार ऐसे होते हैं जो दर्शकों के दिलों में स्थायी जगह बना पाते हैं। इन सितारों की चमक के पीछे एक लंबा संघर्ष और अनदेखा सफर होता है, जिसकी झलक शायद ही किसी को दिखाई देती है। आज एक ऐसी ही हीरोइन के सफर के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने कई फिल्मों में शानदार काम करने के बाद भी वो पहचान हासिल नहीं की थी, लेकिन फिर एक 900 करोड़ी फिल्म में उन्हें छोटा और प्रभावी रोल मिला और इसी से उनकी किस्मत पलट गई। एक्ट्रेस के पास फिल्मों की झड़ी लग गई और सिर्फ दो साल में ही वो बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गईं। ये कहानी किसी और की नहीं बल्कि तृप्ति डिमरी की है। एक ऐसी अभिनेत्री, जिसने बिना किसी गॉडफादर या सिफारिश के अपनी जगह बनाई और आज बॉलीवुड की सबसे भरोसेमंद अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं।

ईसाई समुदाय का बड़ा प्रदर्शन : नन की गिरफ्तारी और चर्च में तोड़फोड़ का विरोध, कलेक्ट्रेट घेराव करने निकले प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोका

कैसे हुआ एक्टिंग से प्यार?

दिल्ली में जन्मी और उत्तराखंड की शांत वादियों से जुड़ी तृप्ति का सफर बेहद साधारण शुरुआत से शुरू हुआ। उनका अभिनय से रिश्ता बचपन में ही जुड़ गया था, जब उन्होंने अपने स्कूल की रामलीला में एक डायन की भूमिका निभाई, क्योंकि उस समय मुख्य भूमिकाएं सिर्फ लड़कों को दी जाती थीं। इस छोटी-सी भूमिका ने उनके भीतर की कलाकार को जन्म दिया। उनके पिता ने संवाद याद करने में मदद की और शायद यही पहली सीढ़ी थी उस सपने की, जो उन्हें बॉलीवुड तक ले आया।

शुरुआत में मिला रिजेक्शन

तृप्ति ने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की। फिर धीरे-धीरे उन्होंने फिल्मों की दुनिया में कदम रखा, लेकिन यह रास्ता आसान नहीं था। शुरुआत में उन्हें कई बार रिजेक्शन झेलना पड़ा। एक बार एक निर्देशक ने उन्हें यह कहकर खारिज कर दिया कि वह स्क्रीन पर चल भी नहीं सकतीं, पर तृप्ति ने हार नहीं मानी। उन्होंने अपने हुनर को तराशा और अपने आत्मविश्वास को बनाए रखा। शुरुआती कुछ फिल्में भले ही ज्यादा लोकप्रिय नहीं रहीं, लेकिन उनके ईमानदार अभिनय ने इंडस्ट्री के अंदरूनी लोगों का ध्यान जरूर खींचा।

Sam merchant triptii dimri

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नगरीय प्रशासन विभाग के कार्यों की समीक्षा की

इस फिल्म से मिली पहचान

उनकी असली पहचान बनी रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘एनिमल’ से। भले ही इस फिल्म में उनकी भूमिका सीमित थी, लेकिन उनका प्रभाव बेहद गहरा था। दर्शकों ने उनकी सशक्त स्क्रीन प्रेजेंस और रणबीर के साथ उनकी केमिस्ट्री की जमकर तारीफ की। इस फिल्म के बाद वे इंटरनेट पर सबसे अधिक सर्च की जाने वाली सेलिब्रिटीज में शामिल हो गईं और बॉलीवुड में उनका कद और बढ़ गया। तृप्ति के निजी जीवन की भी अक्सर चर्चा होती है। उनकी लव लाइफ हमेशा ही सुर्खियों में छाई रही।

अफेयर की रही चर्चा

पहले तृप्ति का नाम निर्माता कर्णेश शर्मा से जुड़ा और अब खबरें हैं कि वे सैम मर्चेंट को डेट कर रही हैं। कर्णेश शर्मा, अनुष्का शर्मा के सगे भाई हैं, यानी विराट कोहली के साले। एक्ट्रेस ने उनके प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘कला’ और ‘बुलबुल’ में काम किया था और इसी दौरान उनके करीब आ गई थी। कई साल की डेटिंग के बाद दोनों का रिश्ता खत्म हो गया और तृप्ति आगे बढ़ गईं। हालांकि, तृप्ति हमेशा से अपनी निजी जिंदगी को मीडिया की चकाचौंध से दूर रखती आई हैं और इस पर ज्यादा बोलना पसंद नहीं करतीं, लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर उनके नए प्यार की झलक देखने को मिल रही है। वो अक्सर अपनी तस्वीरें सैम मर्चेंट के साथ पोस्ट किया करती हैं।

इन फिल्मों में आएंगी नजर

फिलहाल वे सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ धड़क 2 को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में उनके काम की सराहना हो रही है। इसके अलावा वह शाहिद कपूर के साथ विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म और ‘गुलाम 2’ में भी नजर आने वाली हैं।

- Advertisement -
Latest News

रैपर वेदान पर लगा बलात्कार का आरोप, यौन शोषण मामले में शिकायत दर्ज

मशहूर मलयालम रैपर और सॉन्ग राइटर हिरंदास मुरली जो वेदान के नाम से दुनिया भर में मशहूर है। उन...

More Articles Like This