Sunday, November 16, 2025

धार्मिक यात्रा बनी मौत का सफर, CM साय ने कहा – ‘परिवारों के साथ हूं’

Must Read

रायपुर, 15 सितम्बर – उत्तर प्रदेश के वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के कांकेर और राजनांदगांव जिलों के चार श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर मिलते ही छत्तीसगढ़ में शोक की लहर दौड़ गई है।

बस्तर फाइटर के जवान की सड़क हादसे में मौत, बाइक और कार की भिड़ंत में घायल

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हादसे पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर हुई बस दुर्घटना में कांकेर और राजनांदगांव जिले के चार श्रद्धालुओं के असमय निधन व छह के गंभीर रूप से घायल होने का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति दें। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”

जानकारी के अनुसार, श्रद्धालुओं का दल धार्मिक यात्रा पर था और बस वाराणसी से लौटते समय अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्रशासन की ओर से हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं, वहीं राज्य सरकार की ओर से पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया गया है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This